देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी और महारत्न पीएसयू एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd.) ने वित्त वर्ष 2024-25 के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी कि 4 सितंबर 2025 को जिन निवेशकों के पास एनटीपीसी के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे।
एनटीपीसी के बोर्ड ने 24 मई 2025 को हुई बैठक में 3.35 रुपये प्रति शेयर (33.50%) फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। यह राशि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर दी जाएगी। डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 25 सितंबर 2025 या उसके बाद किया जाएगा।
यह फाइनल डिविडेंड कंपनी द्वारा पहले घोषित किए गए अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त होगा। एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 में नवंबर 2024 में 2.50 रुपये प्रति शेयर और फरवरी 2025 में 2.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड पहले ही दिया है। इस तरह कंपनी ने इस वित्त वर्ष में अब तक कुल 8.35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है।
यह भी पढ़ें: Complan बनाने वाली कंपनी का बड़ा ऐलान! पहली बार होगा स्टॉक स्प्लिट, सितंबर में तय हुई रिकॉर्ड डेट
एनटीपीसी का मार्केट कैप 29 अगस्त 2025 तक 3,20,911.17 करोड़ रुपये रहा। गुरुवार को कंपनी का शेयर 330.95 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से करीब 0.69 प्रतिशत नीचे था। पिछले 52 हफ्तों में शेयर का उच्चतम स्तर 448.30 रुपये और न्यूनतम स्तर 292.70 रुपये रहा है।
यह भी पढ़ें: 5 साल में 201% रिटर्न… अब 700% डिविडेंड, BSE 500 मेटल कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान
हाल ही में घोषित तिमाही नतीजों (Q1 FY26) में एनटीपीसी का प्रदर्शन बेहतर रहा। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 6,108.46 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,506.07 करोड़ रुपये था। हालांकि, राजस्व घटकर 47,065.36 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 48,528.88 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, कंपनी की अन्य आय बढ़कर 755.75 करोड़ रुपये हो गई।