शेयर बाजार

450% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा काम, Godrej Properties ने दिया ₹397 करोड़ का ऑर्डर; शेयर पर रखें नजर

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे नोएडा के सेक्टर-44 में स्थित गोदरेज रिवराइन प्रोजेक्ट में कई चीजों के कंस्ट्रक्शन का काम मिला है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- April 14, 2025 | 12:18 PM IST

कंस्ट्रक्शन कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) को रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने सोमवार को बीएसई फाईलिंग में यह जानकारी दी। हालांकि, भारतीय शेयर बाजार आज (14 अप्रैल) डॉ बाबा साहब अंबेडकर जयंती के चलते बंद हैं। ऐसे में मंगलवार (15 अप्रैल) को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते है।

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे नोएडा के सेक्टर-44 में स्थित गोदरेज रिवराइन प्रोजेक्ट में कई चीजों के कंस्ट्रक्शन का काम मिला है। आर्डर में सभी टावर्स (टी1, टी2, टी3 और टी4) के सब और सुपर स्ट्रक्चर्स के कोर और शेल निर्माण का काम शामिल हैं। इसके अलावा क्लब और रिटेल क्षेत्र समेत चारदीवारी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग वॉटरप्रूफिंग और एलपीएस का काम भी ऑर्डर के तहत किया जाएगा।

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स ने बताया कि 396.5 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का यह कॉन्ट्रैक्ट अगले 25 महीनों में पूरा किया जाना है। इस कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोटरों या किसी संबद्ध समूह कंपनी की कोई हिस्सेदारी नहीं है।

क्या करती है कंपनी?

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंजीनियरिंग और कॉन्ट्रैक्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के ग्राहकों के लिए आवासीय, कमर्शियल, पावर प्लांट, हॉस्पिटल, होटल, आईटी पार्क, मेट्रो स्टेशन और डिपो को संभालने में एक्सपर्टीज रखती है।

Ahluwalia Contracts share price

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 4.30% बढ़कर 861.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर एक महीने में 20.34% चढ़ चुके हैं। हालांकि, यह अपने हाई 44% नीचे चल रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1540 रुपये और 52 वीक्स लो 861 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 5,770 करोड़ रुपये है।

First Published : April 14, 2025 | 12:18 PM IST