facebookmetapixel
साल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Exit Poll में पीएम मोदी की वापसी से Adani Group की लगी लॉटरी, एक दिन में 18.5% चढ़े शेयर

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का कुल मार्केट कैप (Mcap) भी लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।

Last Updated- June 03, 2024 | 5:17 PM IST
Adani Group recovers from losses after Hindenburg report, m-cap crosses Rs 2 trillion even before election results हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद हुए नुकसान से उबर गया Adani Group, चुनाव नतीजों से पहले ही m-cap 2 ट्रिलियन के पार

Adani Group Stocks: एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के अनुमान से अदाणी ग्रुप (Adani Group) की लॉटरी लग गई है। लॉटरी इसलिए क्योंकि ग्रुप के शेयर आज BSE पर 18 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए।

भारतीय शेयर बाजार में एग्जिट पोल के बाद जबरदस्त तूफान से अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में उछाल आया और समूह के ज्यादातर शेयर का भाव सोमवार को अपने 52 वीक के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया।

Adani Group के शेयरों में तेजी की वजह?

बता दें कि एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ शानदार जीत का संकेत दिया गया है। इसके अलावा, एक हालिया रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप के शेयरों पर जेफरीज के तेजी के रुख से भी पॉजिटिव सेंटीमेंट को बढ़ावा मिला है।

इंट्रा-डे कारोबार में अदाणी पावर (Adani Power) 18.5 प्रतिशत बढ़कर अपने 52 वीक के हाईएस्ट लेवल 896.75 रुपये पर पहुंच गया। अंत में अदाणी पावर का शेयर 15.64 प्रतिशत उछलकर 875 रुपये पर बंद हुआ।

इसके बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का स्थान रहा, जो 13.5 प्रतिशत बढ़कर अपने साल के उच्चतम स्तर 2,173.65 रुपये पर पहुंच गया। अंत में अदाणी ग्रुप का ग्रीन एनर्जी स्टॉक 6.39 प्रतिशत बढ़कर 2,037.65 रुपये पर बंद हुआ।

इसके अलावा इंट्रा-डे कारोबार में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1607.95 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर भी है। कारोबार के अंत यह 10.25 प्रतिशत बढ़कर 1,585 रुपये पर बंद हुआ।

इसके अलावा, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने इंट्रा-डे सौदों में 9.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,743 रुपये के अपने साल के उच्चतम स्तर को छुआ, लेकिन बाद में यह 6.86 प्रतिशत बढ़कर 3,645.35 पर क्लोज हुआ। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज 9.7 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,743 रुपये पर पहुंच गया और 6.8 प्रतिशत बढ़कर 3,645.35 रुपये पर बंद हुआ।

Adani Group की लिस्टेड कंपनियों का Mcap बढ़ा

अदाणी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का कुल मार्केट कैप (Mcap) भी लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसी के साथ ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप19.42 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है।

First Published - June 3, 2024 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट