बाजार

Share Market Today: सेंसेक्स 174 अंक टूटा, निफ्टी 17,900 के नीचे

Published by
भाषा
Last Updated- February 10, 2023 | 11:48 AM IST

एशियाई और वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेतों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 173.69 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 60,632.53 अंक पर कारोबार कर रहा था।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.15 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,839.30 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान के दायरे में रहे, वहीं एचडीएफसी और मारुति के शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वित्तीय सूचकांक प्रदान करने वाली एमएससीआई ने अपनी समीक्षा के बाद अपने सूचकांक में चार कंपनियों का महत्व घटाया है।

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों की भी जांच की जाएगी।

First Published : February 10, 2023 | 11:15 AM IST