Share Market Today, August 23: बढ़त पर खुला बाजार
बाजार की शुरुआत आज यानी 23 अगस्त को बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 19400 के पार खुला है। सेंसेक्स 6.32 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 65,226.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.35 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 19,408.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 233.28 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 65,453.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 90 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 19,486.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
आज यानी 23 अगस्त को भारतीय बाजारों की तेजी थम सकती है। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशिया MIXED कामकाज कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी दिख रही है। कल अमेरिकी बाजारों में भी नैस्डैक संभलने में कामयाब रहा, लेकिन DOW और S&P 500 इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। इधर 10 सालों की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.32% पर कायम है। S&P ग्लोबल ने भी US बैंकों की रेटिंग घटाई है। पहले फिच, मूडीज US बैंकों की रेटिंग घटा चुके हैं। ऊंची ब्याज दरें और बढ़ते कर्ज पर चिंता बढ़ी है।
बाजार के लिए आज अहम खबरों की बात करें तो कल अमेरिकी बाजारों के फिसलने का असर आज देखने को मिल सकता है। आज TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की लिस्टिंग का दिन है, बाजार की नजर कंपनी की लिस्टिंग पर रहेगी। वहीं JFSL को सभी इंडेक्स से हटाने की तारीख को बढ़ा दिया है। अब BSE इंडेक्स में JFSL 28 अगस्त तक बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- Jio Financial Services के शेयर में आज फिर लगा लोअर सर्किट, दो दिन में 10% लुढ़का
ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुए। आज के कारोबर में दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में मामूली बढ़त दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स दोपहर के सौदों में शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में नाकामयाब रहा और अंत में 65,220 के स्तर पर सपाट बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19,400 के स्तर से नीचे गिर गया। इस बीच, ब्रोर्डर इंडाइसेज ने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 0.4 प्रतिशत तक चढ़े।
ये भी पढ़ें- LIC ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में खरीदी 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी, करीब 2 प्रतिशत बढ़ा शेयर
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 3.94 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 65,220.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,362.91 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,165.45 तक आया। इस तरह से सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से करीब 150 अंक गिर गया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 2.85 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,396.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,443.50 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,381.30 तक आया।