facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Share Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की बढ़त, निफ्टी 18000 के करीब

Last Updated- February 20, 2023 | 9:41 AM IST
Stock to buy

बढ़त के साथ खुले बाजार

आज यानी 20 फरवरी को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। निफ्टी 18000 के करीब खुला है। सेंसेक्स 49.85 अंकों की यानी 0.08 फीसदी बढ़त के साथ 61052.42 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 0.30 अंक यानी 0.00 फीसदी की सपाट चाल के साथ 17944.50 के स्तर पर खुला।

प्री-ओपनिंग में बाजार  सपाट

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग बाजार की सपाट शुरुआत देखने को मिल रही है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 31.84 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरकर 60,970.73 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 17,976.30. के स्तर पर नजर आ रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी 20 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हो सकती है। ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में नरमी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में DOW मजबूती, जबकि NASDAQ इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके अलावा यूरोप के बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई थी।

इस हफ्ते बाजार की नजर विदेशी निवेशकों के निवेश, क्रूड की कीमतों के साथ डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल पर होगी।

शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स में 317 अंको की गिरावट आई, वहीं निफ्टी 92 अंक फिसलकर 18,000 के नीचे आ गया। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 316.94 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 61,002.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 61,302.72 अंक तक गया और नीचे में 60,810.67 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.65 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 17,944.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 18,034.25 अंक तक गया और नीचे में 17,884.60 अंक तक आया।

First Published - February 20, 2023 | 8:36 AM IST

संबंधित पोस्ट