facebookmetapixel
‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिका

Share Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की बढ़त, निफ्टी 18000 के करीब

Last Updated- February 20, 2023 | 9:41 AM IST
Stock to buy

बढ़त के साथ खुले बाजार

आज यानी 20 फरवरी को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। निफ्टी 18000 के करीब खुला है। सेंसेक्स 49.85 अंकों की यानी 0.08 फीसदी बढ़त के साथ 61052.42 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 0.30 अंक यानी 0.00 फीसदी की सपाट चाल के साथ 17944.50 के स्तर पर खुला।

प्री-ओपनिंग में बाजार  सपाट

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग बाजार की सपाट शुरुआत देखने को मिल रही है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 31.84 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरकर 60,970.73 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 17,976.30. के स्तर पर नजर आ रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी 20 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हो सकती है। ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में नरमी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में DOW मजबूती, जबकि NASDAQ इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके अलावा यूरोप के बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई थी।

इस हफ्ते बाजार की नजर विदेशी निवेशकों के निवेश, क्रूड की कीमतों के साथ डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल पर होगी।

शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स में 317 अंको की गिरावट आई, वहीं निफ्टी 92 अंक फिसलकर 18,000 के नीचे आ गया। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 316.94 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 61,002.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 61,302.72 अंक तक गया और नीचे में 60,810.67 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.65 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 17,944.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 18,034.25 अंक तक गया और नीचे में 17,884.60 अंक तक आया।

First Published - February 20, 2023 | 8:36 AM IST

संबंधित पोस्ट