16:26SEBI के आदेश के खिलाफ IIFL Securities सैट में करेगा अपील
ब्रोकरेज कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज नए ग्राहक जोड़ने पर बाजार नियामक सेबी की तरफ से दो साल की रोक लगाए जाने के खिलाफ प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में अपील करने की तैयारी कर रही है।
16:15सुजुकी मोटर कंपनी ने कुछ दिन के लिए पाकिस्तान में अपना संयंत्र किया बंद
सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड (पीएसएमसी) ने आयात प्रतिबंधों के कारण पाकिस्तान में अपने कार एवं बाइक संयंत्र को कुछ दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया कि पाकिस्तान में स्थित इस संयंत्र को 22 जून से आठ जुलाई तक बंद रखा जाएगा।
16:13रुपया 18 पैसे टूटकर हुआ बंद
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे टूटकर 82.12 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद।
15:40बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार
आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 159 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 61 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,816.70 पर बंद हुआ।
14:02मूंगफली का वायदा कारोबार शुरू
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर आज मूंगफली वायदा कारोबार की शुरुआत हुई। मूंगफली का वायदा कारोबार करीब 13 साल के बाद शुरू हुआ है। मूंगफली वायदा कॉन्ट्रैक्ट जुलाई से सितंबर 2023 तक के तीन महीने की ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा।
13:58नीलेकणि ने IIT Bombay को 315 करोड़ रुपये दान किए
इंफोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई को 315 करोड़ रुपये दान किए हैं। वह यूआईडीएआई के संस्थापक चेयरमैन भी हैं। नीलेकणि इससे पहले संस्थान को 85 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं।
11:57बैजूस ने अब 1000 कर्मचारियों को निकाला
एडटेक कंपनी बैजूस (Byjus Layoff) ने एक बार फिर छंटनी की है और तकरीबन 1000 कर्मचारियो को कंपनी से निकाल दिया है। छंटनी के इस नए राउंड के साथ कंपनी की तरफ से हाल में निकाले गए कर्मचारियों की संख्या बढ़कर लगभग 3,500 हो गई है।
11:50Alibaba ने नए सीईओ, चेयरमैन की नियुक्ति की
Alibaba ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ई-कॉमर्स समूह के चेयरमैन एडी वू सीईओ के रूप में डैनियल झांग की जगह लेंगे। झांग को अलीबाबा की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई का सीईओ और चेयरमैन बनाया गया है।
11:27HDFC ने शिक्षा ऋण शाखा HDFC Credila को बेचा
एचडीएफसी ने अपनी शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला को निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ को 9,060 करोड़ रुपये में बेचा है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि क्रिसकैपिटल और बीपीईए ईक्यूटी सहित निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ ने एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
11:04अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटा
घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट तथा विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 82.08 के स्तर पर आ गया।
10:33सोना और चांदी हुआ मंहगा
चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले।
10:11HDFC AMC से बाहर निकलेगी Abrdn
Abrdn Investment Management Ltd भारत की HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (HDFC AMC) में अपनी पूरी 10.2 प्रतिशत हिस्सेदारी आज 3,920 करोड़ रुपये या उससे अधिक में बेच सकती है। ब्लॉक डील्स के लिए प्राइस बैंड 1,800 रुपये से 1,892 रुपये के बीच सेट किया गया है।
09:55IIFL Securities पर SEBI का सख्त एक्शन
शेयर बाजार रेग्युलेटर SEBI ने अगले दो साल तक के लिए IIFL Securities (पूर्व में India Infoline Ltd) पर बैन लगा दिया है। कंपनी पर आरोप है कि इसने क्लाइंट्स के फंड्स का गलत इस्तेमाल और डेबिट-बैलेंस क्लाइंट खातों से जुड़े नियम का उल्लंघन किया है
09:30घरेलू बाजार में गिरावट
मार्केट ओपनिंग में सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 62,938.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी50 भी 67.45 अंक की गिरावट के साथ 18,688 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
08:58इन स्टॉक्स पर आज रहेगी नजर
आज मार्केट में अदाणी ट्रांसमिशन, Interglobe Aviation, ITC, Tata Power, HDFC AMC, Zydus Lifesciences, सन फार्मा समेत Coal India के शेयरों पर रहेगा फोकस।
08:46गिरावट के साथ होगी मार्केट की शुरुआत
घरेलू बाजारों में लगातार दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी गिरावट जारी रह सकती है। सुबह 7:32 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 50 अंक से अधिक गिरकर 18,817 के स्तर पर आ गया।