विदेशी बाजारों से आए नकारात्मक संदेशों ने लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स की शुरुआत बिगाड़ी और बाजार 183 अंक नीचे गिरकर 14,718 अंकों पर बंद हुआ।
हालांकि इसके बाद सेंसेक्स थोड़ी रिकवरी के संकेत दिखाए, लेकिन वह 14,866 के स्तर तक ही पहुंच पाया। कारोबारी दिवस में धातुओं के शेयरों में विशेष रूप से भारी बिकवाली देखने को मिली। दूसरे सत्र में सेंसेक्स ने 14,610 के अपने सबसे निचले तले को छुआ।
अंतत: बाजार अपनी स्थिति में कुछ सुधार करते हुए 238 अंक चढ़कर 14,663 पर बंद हुआ। बाजार में आज अधिकांश शेयर नकारात्मक झोन में रहे। जिन 2,730 शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 1,722 शेयर फिसले जबकि 931 शेयर चढ़े। शेष सभी शेयर जस के तस रहे।
बीएसई के धातु सूचकांक ने आज सबसे अधिक गोता लगाया। ये 5.5 फीसदी या 647 अंक गिरकर 11,154 अंकों पर बंद हुआ। स्टरलाइट का शेयर इस सूचकांक में सबसे अधिक 12 फीसदी गिरकर 508 रुपये पर पहुंच गया जबकि टाटा स्टील का शेयर 5 फीसदी गिरकर 535 रुपये पर बंद हुआ।
इसके बाद जिंदल स्टील, गुजरात एनआरई कोक, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान जिंक, एनएमडीसी और सेसा गोवा के शेयर 4.8 फीसदी गिरे। अन्य शेयरों में टाटा पॉवर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3.5 फीसदी की एक समान गिरावट के साथ 1,049 रुपये और 1,035 रुपये पर बंद हुआ। भारती एयरटेल के शेयर में 3 फीसदी और रिलायंस शेड के शेयर 2.8 फीसदी फिसले।
गिरावट से एचडीएफसी(2.5 फीसदी), जयप्रकाश ऐसोसिएट्स (2.3 फीसदी) और ओएनजीसी (2.3 फीसदी)के शेयर भी नहीं बच सके। निराशा के इस गहरे दौर में ग्रेसिम, एसीसी और इंफोसिस ही कुछ उन शेयरों में शुमार थे जिन्होंने आज मुनाफा दिया।
वैल्यु चार्ट में 275.65 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ एस्ट्रल कोक सबसे ऊपर रहा। इसके बाद स्टरलाइट (212.85 करोड़ रुपये), रिलायंस (204.30 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (184.30 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (159.60 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।
वॉल्युम चॉर्ट में 2.12 करोड़ शेयरों के कारोबार के साथ रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज सबसे ऊपर रहा। इसके बाद टाटा टेलीसर्विस (72.60 लाख), रिलायंस पॉवर (46.75 लाख) और स्टरलाइट (40.65 लाख) रहे।