बाजार शुक्रवार 108 अंक की बढ़त पर 14,432 अकों के साथ प्रारंभ हुआ। इसके बाद सेंसेक्स जल्द ही निगेटिव झोन में प्रवेश कर गया। इसकी वजह टेक्नॉलोजी शेयरों में आई गिरावट थी।
सुबह के सत्र में ही वित्तीय और रियालटी शेयरों के कमजोर प्रदर्शन के कारण बाजार और नीचे चला गया। दोपहर के सत्र की शुरुआत में सूचकांक में थोड़ा सुधार हुआ। लेकिन इसी सत्र में बाद में बाजार तेजी से वापस नीचे चला गया। इसका कारण टेक्नोलॉजी और रियालटी शेयरों में हुई आक्रमक बिकवाली बनी।
नतीजतन शेयर बाजार 14,000 अंकों के स्तर को पार करके 13,934 पर पहुंच गया। हालांकि अतं में बाजार कुछ सुधार के साथ 323 अंक गिरकर 14,001 पर बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई आईटी सूचकांक 4.6 फीसदी(184 अंक) गिरकर 3,807 अंकों पर रियालटी के शेयर 3.7 फीसदी(182 अंक) गिरकर 4,694 अंकों पर बंद हुए जबकि बैंकेक्स और तेल व गैस सूचकांक 2.5 फीसदी की एक समान गिरावट के साथ 7,029 रुपये और 9,116 रुपये पर बंद हुए। बाजार आज पूरी तरह नकारात्मक रहा।
इंफोसिस का शेयर आज सबसे अधिक 6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,644 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद टीसीएस और सत्यम का शेयर 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 407 रुपये और 808 रुपये पर पहुंच गया जबकि विप्रो का शेयर 1.7 फीसदी कमजोर होकर 420 रुपये तक गिरा। रिलायंस इंफ्रा के शेयर 6 फीसदी से अधिक गिरकर 929 रुपये पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ 653 रुपये तक पहुंच गया जबकि स्टरलाइट और टाटा मोटर्स के शेयर 3-3 फीसदी फिसलकर क्रमश: 487 रुपये और 412 रुपये पर बंद हुआ। गिरावट के इस दौर में मारुति का शेयर 3.6 फीसदी की बढ़त के साथ 704 रुपये और भेल का शेयर 1,697 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यु चार्ट में रिलायंस 453.50 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ सबसे ऊपर रहा। इसके बाद रिलायंस कैपिटल (313.35 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (208.65 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रा(175.25 करोड़ रुपये) और रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (160.75 करोड़ रुपये) का नंबर रहा। वॉल्युम चॉर्ट में रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज 1.79 करोड़ शेयर के साथ सबसे अव्वल रहा।