सेंसेक्स आज 90 अंकों की गिरावट के साथ 9316 के स्तर पर खुला। 9331 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद, सूचकांक जल्द ही लाल निशान पर आ गया और 9097 अंकों के निचले स्तर पर आ गया।
इस दौरान सेंसेक्स में थोड़ा सुधार आया और उभरते हुए सूचकांक 11 बजकर 58 मिनट पर 193 अंकों की गिरावट के साथ 9214 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान विप्रो 9.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 227 रुपये पर आ गया। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर करीबन 7 फीसदी लुढ़क कर 481 रुपये पर आ गया। इसके अलावा रिलायंस, डीएलएफ और हिंडाल्को के शेयर 4.5-4.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 1099 रुपये, 208 रुपये व 50 रुपये पर आ गये।
स्टरलाइट 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ 263 रुपये पर आ गया। इसके अलावा एनटीपीसी और टीसीएस 3.5-3.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 172 रुपये व 517 रुपये पर आ गये। साथ ही टाटा पॉवर और बीएचईएल 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 725 रुपये व 1374 रुपये पर आ गये।
आईटीसी, लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा स्टील के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 165 रुपये, 702 रुपये व 209 रुपये पर आ गये, जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स 3 फीसदी की तेजी के साथ 71 रुपये पर पहुंच गया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और सन फार्मा करीबन 2-2 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 317 रुपये व 1121 रुपये पर पहुंच गये।