facebookmetapixel
Epstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम में

बैंकिंग, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स की 1,564 अंक की लंबी छलांग, निफ्टी 17,750 अंक के पार

Last Updated- December 11, 2022 | 4:08 PM IST

घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) में मंगलवार को जबर्दस्त उछाल दर्ज किया गया और बीएसई सेंसेक्स 1,564 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग(Banking), आईटी (IT) और तेल कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी लौटी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sansex) 1,564.45 अंक यानी 2.70 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,627.16 अंक तक चढ़ गया था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 446.40 अंक यानी 2.58 प्रतिशत चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स (Sansex) के शेयरों में बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक 5.47 प्रतिशत का उछाल आया तथा बजाज फाइनेंस का शेयर 4.86 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती देखी गई जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘शेयर बाजार में आज का सुधार दर्शाता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में घरेलू अर्थव्यवस्था अधिक जुझारू क्षमता दिखा रही है। हालांकि, बाजार इस समय ऊंचे स्तर पर है लेकिन विदेशी निवेशकों के निरंतर समर्थन से स्थानीय शेयर चढ़ गए।’’ सोमवार को सेंसेक्स (Sansex) 861.25 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,972.62 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी में 246 अंक की गिरावट आई थी।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 561.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

First Published - August 30, 2022 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट