वैश्विक बाजारों से आए नकारात्मक सेंसेक्स सोमवार को 242 अंक नीचे गिरकर 12,284 पर खुला।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा 700 अरब डॉलर के संशोधित पैकेज को मंजूरी दे दिए जाने के बाद भी शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में जमकर गिरावट हुई थी। इसके चलते आज सोमवार को एशिया के सभी शेयर बाजार 3-4 फीसदी नीचे गिरकर खुले।
आज हुई जमकर बिकवाली से सेंसेक्स में अफरा तफरी मच गई। एक समय सेंसेक्स 12,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक लेवल को तोड़कर दिन के सबसे निचले स्तर 11,733 पर था जो शुक्रवार को कारोबार बंद होने के स्तर से 793 अंक नीचे था। इसी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं आया और बाजार 725 अंक या 5.8 फीसदी नीचे 11,802 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पिछले दो दिनों में 9.6 अंक या फिर 1,254 नीचे जा चुका है जबकि इस साल अब तक शेयर बाजार 41.8 फीसदी या 8,484 अंक गिर चुका है। बीएसई का रियाल्टी सूचकांक आज 10 फीसदी (330 अंक ) गिरकर 3000 पर पहुंच गया जबकि धातू सूचकांक आज 9.3 फीसदी (780 अंक ) फिसलकर 7,636 हो गया। इसी तरह कैपिटल गुड्स और पावर सूचकांक 7-7 फीसदी गिरकर क्रमश: 9,495 और 2,066 हो गया।
बाजार में आज 2,677 शेयरों पर कारोबार हुआ उसमें से 2,369 शेयर गिरे, जबकि 281 चढ़े शेष 27 अपरिवर्तित रहे। स्टरलाइट का शेयर आज 15 फीसदी गिरकर 335 रुपये हो गया। रिलायंस इंफ्रा का शेयर 14 फीसदी (638 रुपये) गिरा जबकि जयप्रकाश ऐसोसिएट्स 13.5 फीसदी (100 रुपये) गिरा। टाटा स्टील का 11 फीसदी गिरकर 350 रुपये पर पहुंच गया।
इसके साथ डीएलएफ, टाटा पावर और रिलायंस कॉम के शेयर 10-10 फीसदी गिरकर क्रमश: 302 रुपये, 798 रुपये और 300 रुपये पर बंद हुआ। ग्रेसिम 9.5 फीसदी (1,569 रुपये), भेल 7.5 फीसदी (1,449 रुपये ) गिरा।
रिलायंस (1,642 रुपये) रैनबैक्सी (246 रुपये), लॉर्सन एंड ट्रूबो (1,083 रुपये) एक समान 6.5 फीसदी गिरे। वैल्यू चार्ट में आज रिलायंस 381 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ सबसे अव्वल रहा। इसके बाद रिलायंस कैपिटल (244 करोड़ रुपये), एक्सिस बैंक (141 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (119 करोड़ रुपये) और टाटा स्टील (117.7 करोड़ रुपये) का स्थान रहा। वॉल्यूम चार्ट में 1.30 करोड़ शेयरों के साथ नई कंपनी 20 माइक्रोन अव्वल रहा।