सेंसेक्स का सूचकांक तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, और अब 01 बजकर 10 मिनट पर 302 अंकों की उछाल लेकर 9269 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का मेटल और तेल एवं गैस सूचकांक 4-4 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर क्रमशः 5477 व 6627 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
वहीं सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान रैनबैक्सी 8 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर 157 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दरअसल, कंपनी के पोंटा साहिब संयंत्र को ब्रिटिश स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा झंडी मिलने के बाद इसके शेयरों में उछाल देखा जा रहा है।
टाटा स्टील 7.7 फीसदी की बढ़त लेकर 190 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट साढ़े छह फीसदी की तेजी लेकर 336 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा पॉवर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर साढ़े पांच फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 702 रुपये व 509 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस और एचडीएफसी के शेयर करीब 5-5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1404 रुपये व 1477 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
भारती एयरटेल, जयप्रकाश एसोसिएट्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लगभग 4-4 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 593 रुपये, 83 रुपये व 336 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। ओएनजीसी और टाटा मोटर्स के शेयर 3.8 फीसदी चढ़कर क्रमशः 783 रुपये व 167 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस, स्टेट बैंक, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर साढ़े तीन फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 164 रुपये, 987 रुपये, 184 रुपये व 866 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
ग्रासिम और हिंडाल्को के शेयर लगभग 3-3 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 1512 रुपये व 49 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि डीएलएफ 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर 165 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख जारी है। अब तक कुल 2233 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1418 चढ़े, 717 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।