Categories: बाजार

197 अंकों की तेजी के साथ 9163 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 7:48 AM IST

केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती और सरकार द्वारा घोषित किए गये प्रोत्साहन पैकेज का असर सेंसेक्स पर साफ तौर पर दिखा और बीएसई सूचकांक 312 अंकों की मजबूती के साथ 9277 के स्तर पर खुला। दिनभर के कारोबार के दौरान सूचकांक सीमित दायरे के बीच सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करता रहा।
सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन में उच्चतम स्तर में 9432 अंकों पर पहुंचा और निम्नतम स्तर में 9096 अंकों पर पहुंचा। अंततः सेंसेक्स दिन भर की तेजी के रुख को बरकरार रखते हुए 197 अंकों की मजबूती के साथ 9163 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का रियालिटी सूचकांक 5 फीसदी चढ़कर 1781 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल सूचकांक 3 फीसदी की तेजी के साथ 4781 के स्तर पर बंद हुआ और एनर्जी सूचकांक 2.8 फीसदी की तेजी के साथ 1694 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के कारोबार में बढ़ने वाले शेयरों का बोलबाला रहा। कुल 2491 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1381 चढ़े, 1021 गिरे और 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
डीएलएफ 8.7 फीसदी की मजबूती के साथ 221 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील 7 फीसदी की तेजी के साथ 196 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी आयी औऱ इनके शेयर क्रमशः 701 रुपये व 1511 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और विप्रो के शेयरों में 5 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 207 रुपये व 238 रुपये पर बंद हुए। साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4 फीसदी की तेजी के साथ 554 रुपये पर बंद हुआ।
जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 69 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 166 रुपये व 370 रुपये पर बंद हुए। एसबीआई, ग्रासिम और टाटा पॉवर के शेयरों में भी करीबन 3 फीसदी की तेजी आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 1168 रुपये, 966 रुपये व 687 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स में जिनके शेयरों में गिरावट रही…
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.5 फीसदी लुढ़क कर 248 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स और सत्यम के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में 282.50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा डीएलएफ (167 करोड़ रुपये), एसबीआई (157 करोड़ रुपये), टाटा स्टील (149.40 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (133.25 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
यूनीटेक के तकरीबन 2.40 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ, जो वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा सुजलॉन (1.30 करोड़), जीवीके पॉवर (1.11 करोड़), डीएलएफ (76.20 लाख) और टाटा स्टील (76 लाख) के शेयरों में लेनदेन उफान पर रहा।

First Published : December 8, 2008 | 4:06 PM IST