बाजार

Stock Picks: ₹7,267 वाला Apollo या ₹163 वाला Groww? निवेश से पहले जानिए एनालिस्ट की राय

बाजार की उठापटक में कोटक सिक्योरिटीज ने Apollo Hospitals और Groww पर दी खरीद की सलाह, जानिए टारगेट और जोखिम

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 13, 2026 | 8:51 AM IST

Stocks to Buy Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों के लिए हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर से जुड़ी दो कंपनियों में नया मौका बनता दिख रहा है। एक तरफ देश की सबसे बड़ी हेल्थकेयर कंपनी Apollo Hospitals है, तो दूसरी ओर तेजी से उभरता डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म Groww। कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने दोनों शेयरों पर खरीद (Buy) की सलाह दी है। सवाल सिर्फ इतना है कि इनमें से कौन-सा शेयर आपके पोर्टफोलियो को दे सकता है बेहतर रिटर्न?

Apollo Hospitals: स्थिर ग्रोथ और भरोसेमंद बिजनेस मॉडल

मौजूदा भाव – ₹7267

टारगेट प्राइस – ₹9150

रेजिस्टेंस – ₹7500/₹7700

सपोर्ट – ₹7200/₹7000

Apollo Hospitals Enterprise Limited भारत की बड़ी और जानी-मानी हेल्थकेयर कंपनी है। कंपनी का मुख्य कारोबार अस्पतालों से आता है और यहीं से इसकी सबसे ज्यादा कमाई होती है। बड़े शहरों में इसके अस्पताल हैं, जहां लोगों को कई तरह का इलाज मिलता है। नाम भरोसेमंद होने की वजह से मरीज लगातार आते रहते हैं। अस्पतालों के साथ-साथ Apollo के मेडिकल स्टोर भी हैं, जिनसे कंपनी को नियमित और स्थिर कमाई होती है।

कंपनी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। Apollo नए अस्पताल और बेड जोड़ रही है, लेकिन बहुत जल्दी या ज्यादा जोखिम लेकर नहीं। पुणे और दिल्ली जैसे शहरों में नए बेड थोड़ा-थोड़ा करके शुरू किए जा रहे हैं, ताकि पुराने अस्पताल भी ठीक से चल सकें। कंपनी सिर्फ मरीजों की संख्या बढ़ाने पर नहीं, बल्कि बेहतर इलाज देने और अच्छे इलाज से ज्यादा कमाई करने पर ध्यान दे रही है। इससे हर मरीज से होने वाली कमाई और मुनाफा दोनों बढ़ रहे हैं।

Apollo HealthCo के तहत मेडिकल स्टोर का कारोबार अच्छा चल रहा है। वहीं Apollo 24/7, जो ऑनलाइन डॉक्टर से बात करने और दवा मंगाने की सुविधा देता है, अभी ज्यादा मुनाफा नहीं कमा रहा है। लेकिन कंपनी अब इसे संभालकर चला रही है और इसकी कमाई बढ़ाने की कोशिश कर रही है। जांच और छोटे इलाज का काम भी बढ़ रहा है, क्योंकि लोग अब अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं। अभी शेयर की कीमत करीब ₹7,267 है और एक्सपर्ट्स ने इसका टारगेट ₹9,150 बताया है।

यह भी पढ़ें: Stocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Groww: रिटेल निवेशकों की बढ़ती संख्या से फायदा

मौजूदा भाव – ₹163

टारगेट प्राइस – ₹190

रेजिस्टेंस – ₹166/₹175

सपोर्ट– ₹155/₹150

Groww भारत की तेजी से बढ़ती ऑनलाइन निवेश कंपनियों में से एक है। आजकल लोग शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में ज्यादा पैसा लगाने लगे हैं, जिससे Groww को फायदा हो रहा है। Groww का मोबाइल ऐप इस्तेमाल करना आसान है। इस एक ऐप से लोग शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी और दूसरे निवेश कर सकते हैं।

शुरुआत में Groww सिर्फ शेयर खरीदने-बेचने की सुविधा देता था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे एक बड़ी फाइनेंशियल कंपनी बन रहा है। अब यहां मार्जिन ट्रेडिंग, कमोडिटी, वेल्थ मैनेजमेंट और लोन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इससे कंपनी की कमाई सिर्फ शेयर ट्रेडिंग पर नहीं रहती और बाजार ऊपर-नीचे होने पर भी कारोबार चलता रहता है।

कमाई के मामले में Groww अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी की आमदनी बढ़ रही है और मुनाफा भी सुधर रहा है। पहले के मुकाबले अब विज्ञापन पर कम खर्च हो रहा है, जिससे फायदा बढ़ा है। टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल और अपने-आप जुड़ने वाले ग्राहकों की वजह से Groww का बिजनेस मजबूत माना जा रहा है। अभी शेयर की कीमत करीब ₹163 है और एक्सपर्ट्स ने इसका टारगेट ₹190 तय किया है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।)

First Published : January 13, 2026 | 8:51 AM IST