facebookmetapixel
Market Outlook: विदेशी निवेशकों का रुख, डॉलर की चाल, व्यापक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे शेयर बाजार की दिशाSMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असरमिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनी

सेंसेक्स ने फिर 50 हजार के स्तर को छुआ

Last Updated- December 12, 2022 | 8:52 AM IST

बजट के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज सर्वकालिक नई ऊंचाई पर पर बंद हुए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 21 जनवरी के बाद एक बार फिर 50,000 के स्तर को छू गया था। कारोबार की
समाप्ति पर सेंसेक्स 1,197 अंक चढ़कर 49,798 पर बंद हुआ। दो दिन में सेंसेक्स 3,512 अंक या 7.6 फीसदी चढ़ चुका है। निफ्टी भी 367 अंक की बढ़त पर बंद हुआ।
बजट से पहले छह सत्रों में सेंसेक्स करीब 7 फीसदी लुढ़क चुका था। लेकिन बीते सत्र में बाजार ने अपने समूचे नुकसान की भरपाई कर ली।
करों में किसी तरह के बदलाव के बिना परिसंपत्तियों की बिक्री, निजीकरण और पूंजीगत व्यय के जरिये अर्थव्यवस्था में सुधार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रयासों को निवेशकों ने खूब सराहा है।
यूटीआई म्युचुअल फंड के मुख्य कार्याधिकारी इम्तियाज रहमान ने कहा, ‘बजट में महामारी के असर को कम करने के लिए राजकोषीय घाटे को दरकिनार करते हुए अर्थव्यवस्था में सुधार पर ध्यान दिया गया है। वित्त वर्ष 2021 और 2022 में पूंजीगत व्यय की गुणवत्ता में सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार विनिवेश और संपत्तियों की बिक्री को लेकर प्रतिबद्घ दिख रही है।’
कई ब्रोकरेज ने विकास पर सरकार के जोर की सराहना की और साल के अंत तक के लिए अपने लक्ष्य में सुधार कर रहे हैं। उदाहरण के लिए मॉर्गन स्टैनली ने दिसंबर 2021 तक सेंसेक्स का लक्ष्य 50,000 से बढ़ाकर 55,000 कर दिया गया है।
हालिया तेजी ने शेयरों के मूल्यांकन को एक बार फिर ऐतिहासिक औसत के पार पहुंचा दिया है। निफ्टी वर्तमान में वित्त वर्ष 2023 के आय अनुमान से 21 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो इसके ऐतिहासिक औसत से 16 गुना ज्यादा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा स्तर से बाजार में ज्यादा तेजी की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार वैश्विक शेयर बाजार के मुताबिक ही चलेगा।
अमेरिका में प्रोत्साहन को लेकर नई उम्मीद जगने, टीकाकरण में प्रगति और खुदरा निवेशकों की लिवाली से अधिकतर वैश्विक बाजारों में तेजी
देखी गई। वित्तीय शेयरों और सरकार की नीतियों से प्रभावित होने वाले शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी आई है। एसबीआई के शेयर में सबसे ज्यादा 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। अल्ट्राटेक 6.7 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 5.6 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ। बीएसई के सभी सेक्टर सूचकांक लाभ में बंद हुए। औद्योगिक और वाहन शेयरों में भी खासी तेजी रही।
डाल्टन कैपिटल इंडिया के निदेशक यूआर भट्ट ने कहा, ‘बजट से वित्तीय सेवा क्षेत्र में स्पष्टता आई है। फंसे कर्ज की समस्या से बैंकों को राहत मिलने की उम्मीद है। इससे उनकी बैलेंस शीट में भी सुधार होगा। इसके साथ ही बुनियादी ढांचे पर निवेश से आर्थिक वृद्घि को भी गति मिलेगी।’
बीएसई पर 249 शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए और 334 शेयरों ने ऊपरी सर्किट को छुआ।  

First Published - February 2, 2021 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट