facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

DeepSeek की खलबली से वै​श्विक आईटी शेयरों में बिकवाली

चिप निर्माता एनवीडिया का शेयर अमेरिका में सोमवार के कारोबार में सर्वा​धिक गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहा और उसमें करीब 17 फीसदी की कमजोरी आई।

Last Updated- January 28, 2025 | 11:15 PM IST

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स और चैट जीपीटी जैसे मॉडलों के लिए चीन की स्टार्टअप डीपसीक ने खलबली मचा दी है। इससे सोमवार को वै​श्विक शेयरों में बिकवाली बढ़ गई। रिपोर्टों के अनुसार डीपसीक के फ्री डाउनलोड ने ऐपल के यूएस ऐप स्टोर पर अमेरिकी प्रतिस्प​र्धियों को पहले ही पीछे छोड़ दिया है।

चिप निर्माता एनवीडिया का शेयर अमेरिका में सोमवार के कारोबार में सर्वा​धिक गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहा और उसमें करीब 17 फीसदी की कमजोरी आई। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 600 अरब डॉलर तक घट गया। एनवीडिया में बड़ी गिरावट के साथ नैस्डैक 3.1 फीसदी गिरकर सोमवार को 19,342 के स्तर पर आ गया। प्रमुख ब्रोकरों और विश्लेषकों ने इस घटनाक्रम पर अपनी राय जाहिर की है।

यूबीएस

जहां डीपसीक की आक्रामक मूल्य निर्धारण रणनीति बिग टेक की ऊंची पूंजीगत व्यय तीव्रता पर सवाल उठाती है, वहीं हमें यह समझने की जरूरत है कि डीपसीक के मॉडल में अभी भी बिग टेक के अग्रणी मॉडल की तुलना में कई सीमाएं हैं। साथ ही ट्रेनिंग प्रणाली में अभी तक सीमित पारदर्शिता है। निवेशकों को शांत रहना चाहिए और अत्यधिक उतार-चढ़ाव का लाभ उठाना चाहिए तथा गुणवत्ता वाले शेयरों में गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए।

जेफरीज

डीपसीक का मतलब है कि एआई में निवेश करना उतना महंगा नहीं होगा जितना पहले सोचा गया था। इससे प्रौद्योगिकी के विकास में तेजी आनी चाहिए। लेकिन साथ ही इसका यह भी मतलब है कि मुख्य वित्तीय अ​धिकारी एआई की दौड़ में कम्प्यूटिंग पावर पर खर्च होने वाली बड़ी रा​शि पर सवाल उठाना शुरू करेंगे। डीपसीक से जुड़ी खबरें अब एआई हार्डवेयर आपूर्ति श्रृंखला पर दबाव डालेंगी क्योंकि चिंता यह है कि मेटा जैसी कंपनियां यू-टर्न ले लेंगी और पूंजीगत व्यय में कटौती करेंगी।

राबोबैंक इंटरनैशनल

आगामी सप्ताह में केंद्रीय बैंकों की घोषणाएं (फेड और ईसीबी समेत) या कुछ वित्तीय नतीजों का असर देखा जा सकता है। अगले सप्ताह टेक दिग्गज ऐपल, टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और एएसएमएल के नतीजों की घोषणा किए जाने की संभावना है। यह देखने की जरूरत होगी कि इन नतीजों के बाद डीपसीक का प्रभाव कितना बना रह सकता है।

डीवेयर ग्रुप

डीपसीक घटनाक्रम से एआई में कुशलता की दिशा में बड़े बदलाव का संकेत मिलता है, जिसका ऊर्जा और एआई बाजारों, दोनों में असर दिखेगा। इससे जुड़े निवेशकों के लिए अवसर अब ज्यादा व्यापक हो गए हैं। डीपसीक के मॉडल में एआई प्र​शिक्षण और इस्तेमाल की ऊर्जा मांग घटाने के लिए आधुनिक एल्गोरिदम को शामिल किया गया है। यह इस धारणा को चुनौती देता है कि एआई का विकास लगातार बढ़ती ऊर्जा खपत से जुड़ा हुआ है। अक्षय ऊर्जा सेवा प्रदाता इससे लाभा​न्वित होने के लिए तैयार हैं क्योंकि एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थिरता और निवेश पर प्रतिफल (आरओआई) को प्राथमिकता देने के लिए विकसित किया जा रहा है।

First Published - January 28, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट