facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

ज्यादातर सेक्टरों में बिकवाली निफ्टी 4300 के स्तर से नीचे

Last Updated- December 07, 2022 | 6:48 PM IST

शेयर बाजार में दोपहर बाद के कारोबार में खासी कमजोरी रही। निफ्टी 4300 के स्तर से नीचे बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 14,300 से नीचे खिसक गया।


लगभग सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखा गया, बैंकों और जमीन जायदाद के क्षेत्र में दबाव ज्यादा रहा जबकि कैपिटल गुड्स, पावर, तेल और एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली रही। अगस्त एक्सपायरी से दो दिन पहले बाजार में वॉल्यूम कमजोर रहा।

सुबह सेंसेक्स हालांकि 81 अंकों की तेजी लेकर 14,563 अंकों पर खुला था लेकिन जल्दी ही यह फिसल गया और फिर दिन भर उभरने में नाकामयाब रहा। मुनाफावसूली ने सेंसेक्स को एक समय 14,262 अंकों के स्तर पर पहुंचा दिया लेकिन कारोबार खत्म होने पर यह कुल 185 अंक की गिरावट लेकर 14,297 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 45 अंक फिसलकर 4292 अंकों पर रहा।

कुल 2707 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1583 गिरे, 1021 चढ़े और 103 में कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में डीएलएफ 4 फीसदी फिसलकर 478 रुपए पर बंद हुआ जबकि रिलायंस इंफ्रा. 3.6 फीसदी की कमजोरी लेकर 966 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा स्टेट बैंक 3 फीसदी गिरकर 1331 पर, आईसीआईसीआई बैंक 2.7 फीसदी गिरकर 649 रुपए पर रहा।

एचडीएफसी 2.5 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा पावर, एल ऐंड टी, रिलायंस, रैनबैक्सी, ओएनजीसी, मारुति और आईटीसी भी कमजोर होकर बंद हुए।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 2.1 फीसदी चढ़कर 138 पर, टाटा स्टील 0.7 फीसदी तेज होकर 581 पर, इंफोसिस 0.6 फीसदी चढ़कर 1708 पर और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 0.3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। सेक्टरों को देखें तो रियल एस्टेट 3.5 फीसदी गिरा, बैंकेक्स 2.14 फीसदी, ऊर्जा 1.41 फीसदी, कैपिटल गुड्स 1.16 फीसदी और तेल सेक्टर 1.15 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।

कारोबार की बात करें तो सबसे ज्यादा कारोबार न्यूटेक इंडिया में 266.71 करोड़ रुपए का हुआ, इसके अलावा रिलायंस कैपिटल में 227.31 करोड़, विशाल इंफो में 139.95 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 113.60 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में न्यूटेक इंडिया 1.31 करोड़ शेयरों के लेनदेन के साथ सबसे ऊपर रहा।

First Published - August 27, 2008 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट