facebookmetapixel
India-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्न

SEBI ने AUM के मानक तय किए, MF Lite का दायरा सीमित

फ्रेमवर्क के अनुसार, किसी सूचकांक में पहले से ही 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की एयूएम वाले पैसिव फंड होने चाहिए।

Last Updated- January 02, 2025 | 10:56 PM IST
SEBI sets AUM standards, limits scope of MF Lite SEBI ने AUM के मानक तय किए, MF Lite का दायरा सीमित

विश्लेषकों का कहना है कि एमएफ लाइट फ्रेमवर्क के तहत पेश सख्त नियमों की वजह से म्युचुअल फंड (एमएफ) व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए शुरू किए गए इस नए विकल्प को चुनने वाले परिसंपत्ति प्रबंधकों द्वारा नवाचार के लिए बहुत कम गुंजाइश रह गई है। पहले चरण में, एमएफ लाइट कंपनियों को लोकप्रिय पैसिव श्रे​णियों में ही उत्पाद पेश करने की अनुमति है, क्योंकि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उत्पाद पेश करने के लिए घरेलू सूचकांकों की पात्रता के लिए 5,000 करोड़ रुपये की सीमा निर्धारित की है। फ्रेमवर्क के अनुसार, किसी सूचकांक में पहले से ही 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की एयूएम वाले पैसिव फंड होने चाहिए।

ऐ​क्टिव योजनाओं के लिए प्राथमिक बेंचमार्क के रूप में काम करने वाले सूचकांकों में इन ऐ​क्टिव योजनाओं का एयूएम भी शामिल किया जाएगा। किंग स्टब ऐंड कसीवा, एडवोकेट्स ऐंड अटॉर्नीज में मैनेजिंग पार्टनर जिदेश कुमार ने कहा, ‘एमएफ लाइट लाइसेंस के तहत प्रतिबंध, फंड हाउसों को केवल 5,000 करोड़ से अधिक एयूएम वाले सूचकांकों से जुड़ी पैसिव योजनाएं शुरू करने की अनुमति देता है, जिससे खास उत्पादों की पेशकश करने की उनकी क्षमता काफी सीमित हो जाती है। इससे वे अपनी योजनाओं में बदलाव लाने के लिए बाध्य होते हैं और नवाचार या ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन) जैसे उभरते थीमों या टेक-केंद्रित क्षेत्रों के अनुकूल नाइश उत्पाद करने के लिए गुंजाइश कम रह जाती है।’

एक वरिष्ठ एमएफ अ​​धिकारी ने कहा, ‘5,000 करोड़ रुपये के एयूएम की शर्त डाइवर्सिफाइड इंडेक्स फंड और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) पेश करने की राह में भी बाधक होगी। उद्योग में विविधता और निवेशकों की सुरक्षा के लिए पहले से ही मानक हैं जिससे एयूएम संबं​धित शर्त जोड़ना समझदारी नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘एमएफ लाइट या नॉन-एमएफ लाइट निवेशक समान योजनाओं तक पहुंच पहले से ही बना रहे हैं। यदि लक्ष्य यह सुनि​श्चित करना हो कि निवेशकों को खास योजनाएं नहीं मिलें तो मानक दोनों फ्रेमवर्क में अनुकूल होने चाहिए।’

मौजूदा समय में, सिर्फ 10 सूचकांकों पर ही 5,000 करोड़ रुपये से अ​धिक एयूएम वाले पैसिव फंडों द्वारा नजर रखी जाती है। इनमें निफ्टी-50, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी, निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 200 मोमेंटम 30 शामिल हैं।

First Published - January 2, 2025 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट