facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

SEBI ने AUM के मानक तय किए, MF Lite का दायरा सीमित

फ्रेमवर्क के अनुसार, किसी सूचकांक में पहले से ही 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की एयूएम वाले पैसिव फंड होने चाहिए।

Last Updated- January 02, 2025 | 10:56 PM IST
SEBI sets AUM standards, limits scope of MF Lite SEBI ने AUM के मानक तय किए, MF Lite का दायरा सीमित

विश्लेषकों का कहना है कि एमएफ लाइट फ्रेमवर्क के तहत पेश सख्त नियमों की वजह से म्युचुअल फंड (एमएफ) व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए शुरू किए गए इस नए विकल्प को चुनने वाले परिसंपत्ति प्रबंधकों द्वारा नवाचार के लिए बहुत कम गुंजाइश रह गई है। पहले चरण में, एमएफ लाइट कंपनियों को लोकप्रिय पैसिव श्रे​णियों में ही उत्पाद पेश करने की अनुमति है, क्योंकि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उत्पाद पेश करने के लिए घरेलू सूचकांकों की पात्रता के लिए 5,000 करोड़ रुपये की सीमा निर्धारित की है। फ्रेमवर्क के अनुसार, किसी सूचकांक में पहले से ही 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की एयूएम वाले पैसिव फंड होने चाहिए।

ऐ​क्टिव योजनाओं के लिए प्राथमिक बेंचमार्क के रूप में काम करने वाले सूचकांकों में इन ऐ​क्टिव योजनाओं का एयूएम भी शामिल किया जाएगा। किंग स्टब ऐंड कसीवा, एडवोकेट्स ऐंड अटॉर्नीज में मैनेजिंग पार्टनर जिदेश कुमार ने कहा, ‘एमएफ लाइट लाइसेंस के तहत प्रतिबंध, फंड हाउसों को केवल 5,000 करोड़ से अधिक एयूएम वाले सूचकांकों से जुड़ी पैसिव योजनाएं शुरू करने की अनुमति देता है, जिससे खास उत्पादों की पेशकश करने की उनकी क्षमता काफी सीमित हो जाती है। इससे वे अपनी योजनाओं में बदलाव लाने के लिए बाध्य होते हैं और नवाचार या ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन) जैसे उभरते थीमों या टेक-केंद्रित क्षेत्रों के अनुकूल नाइश उत्पाद करने के लिए गुंजाइश कम रह जाती है।’

एक वरिष्ठ एमएफ अ​​धिकारी ने कहा, ‘5,000 करोड़ रुपये के एयूएम की शर्त डाइवर्सिफाइड इंडेक्स फंड और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) पेश करने की राह में भी बाधक होगी। उद्योग में विविधता और निवेशकों की सुरक्षा के लिए पहले से ही मानक हैं जिससे एयूएम संबं​धित शर्त जोड़ना समझदारी नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘एमएफ लाइट या नॉन-एमएफ लाइट निवेशक समान योजनाओं तक पहुंच पहले से ही बना रहे हैं। यदि लक्ष्य यह सुनि​श्चित करना हो कि निवेशकों को खास योजनाएं नहीं मिलें तो मानक दोनों फ्रेमवर्क में अनुकूल होने चाहिए।’

मौजूदा समय में, सिर्फ 10 सूचकांकों पर ही 5,000 करोड़ रुपये से अ​धिक एयूएम वाले पैसिव फंडों द्वारा नजर रखी जाती है। इनमें निफ्टी-50, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी, निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 200 मोमेंटम 30 शामिल हैं।

First Published - January 2, 2025 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट