facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

SEBI ने AUM के मानक तय किए, MF Lite का दायरा सीमित

फ्रेमवर्क के अनुसार, किसी सूचकांक में पहले से ही 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की एयूएम वाले पैसिव फंड होने चाहिए।

Last Updated- January 02, 2025 | 10:56 PM IST
SEBI sets AUM standards, limits scope of MF Lite SEBI ने AUM के मानक तय किए, MF Lite का दायरा सीमित

विश्लेषकों का कहना है कि एमएफ लाइट फ्रेमवर्क के तहत पेश सख्त नियमों की वजह से म्युचुअल फंड (एमएफ) व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए शुरू किए गए इस नए विकल्प को चुनने वाले परिसंपत्ति प्रबंधकों द्वारा नवाचार के लिए बहुत कम गुंजाइश रह गई है। पहले चरण में, एमएफ लाइट कंपनियों को लोकप्रिय पैसिव श्रे​णियों में ही उत्पाद पेश करने की अनुमति है, क्योंकि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उत्पाद पेश करने के लिए घरेलू सूचकांकों की पात्रता के लिए 5,000 करोड़ रुपये की सीमा निर्धारित की है। फ्रेमवर्क के अनुसार, किसी सूचकांक में पहले से ही 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की एयूएम वाले पैसिव फंड होने चाहिए।

ऐ​क्टिव योजनाओं के लिए प्राथमिक बेंचमार्क के रूप में काम करने वाले सूचकांकों में इन ऐ​क्टिव योजनाओं का एयूएम भी शामिल किया जाएगा। किंग स्टब ऐंड कसीवा, एडवोकेट्स ऐंड अटॉर्नीज में मैनेजिंग पार्टनर जिदेश कुमार ने कहा, ‘एमएफ लाइट लाइसेंस के तहत प्रतिबंध, फंड हाउसों को केवल 5,000 करोड़ से अधिक एयूएम वाले सूचकांकों से जुड़ी पैसिव योजनाएं शुरू करने की अनुमति देता है, जिससे खास उत्पादों की पेशकश करने की उनकी क्षमता काफी सीमित हो जाती है। इससे वे अपनी योजनाओं में बदलाव लाने के लिए बाध्य होते हैं और नवाचार या ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन) जैसे उभरते थीमों या टेक-केंद्रित क्षेत्रों के अनुकूल नाइश उत्पाद करने के लिए गुंजाइश कम रह जाती है।’

एक वरिष्ठ एमएफ अ​​धिकारी ने कहा, ‘5,000 करोड़ रुपये के एयूएम की शर्त डाइवर्सिफाइड इंडेक्स फंड और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) पेश करने की राह में भी बाधक होगी। उद्योग में विविधता और निवेशकों की सुरक्षा के लिए पहले से ही मानक हैं जिससे एयूएम संबं​धित शर्त जोड़ना समझदारी नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘एमएफ लाइट या नॉन-एमएफ लाइट निवेशक समान योजनाओं तक पहुंच पहले से ही बना रहे हैं। यदि लक्ष्य यह सुनि​श्चित करना हो कि निवेशकों को खास योजनाएं नहीं मिलें तो मानक दोनों फ्रेमवर्क में अनुकूल होने चाहिए।’

मौजूदा समय में, सिर्फ 10 सूचकांकों पर ही 5,000 करोड़ रुपये से अ​धिक एयूएम वाले पैसिव फंडों द्वारा नजर रखी जाती है। इनमें निफ्टी-50, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी, निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 200 मोमेंटम 30 शामिल हैं।

First Published - January 2, 2025 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट