बाजार

SBI Dividend 2025: इस हफ्ते है बड़ा मौका, 1590% डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट और पेमेंट तारीख की पूरी जानकारी

Q4 में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.83 प्रतिशत बढ़कर 31,286 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रुपये रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 12, 2025 | 8:34 AM IST

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने हाल ही में अपनी तिमाही नतीजों के साथ 2025 के लिए सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड 12 सालों में सबसे ज्यादा है। 3 मई 2025 को SBI ने जनवरी से मार्च तक की तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.83 प्रतिशत बढ़कर 31,286 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रुपये रहा। इसी तिमाही में बैंक का एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) 8.78 प्रतिशत कम होकर 76,880 करोड़ रुपये हो गया।

SBI डिविडेंड 2025 की घोषणा

SBI ने 2025 के लिए अपने सबसे बड़े डिविडेंड की घोषणा की है। बैंक ने 2025 के लिए 15.90 रुपये (1590 प्रतिशत) प्रति शेयर डिविडेंड देने की बात कही है। इससे पहले 2013 में SBI ने 41.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

Also Read: Dr Reddy’s Q4 Results: Q4 में कंपनी को ₹1,593.9 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, ₹8 प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान

SBI डिविडेंड 2025 रिकॉर्ड डेट

SBI ने डिविडेंड प्राप्त करने के लिए 16 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब यह है कि जो शेयरधारक 16 मई से पहले SBI के शेयर के मालिक होंगे, वे डिविडेंड के पात्र होंगे। इस दिन से पहले शेयर खरीदने पर ही आप डिविडेंड प्राप्त कर सकेंगे। SBI ने यह भी बताया कि डिविडेंड का भुगतान 30 मई 2025 को किया जाएगा। यानी इस दिन डिविडेंड राशि सभी शेयरधारकों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। अगर हम SBI के शेयर की कीमत 779.40 रुपये मानें, तो इसका डिविडेंड यील्ड लगभग 1.75 प्रतिशत होगा। 2024 में SBI ने 13.70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जबकि 2023 में 11.30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

Also Read: Defence Company ने किया 300% डिविडेंड का ऐलान, जानें Q4 में कमाई में क्या हुआ है बड़ा बदलाव

SBI के शेयर की स्थिति

शुक्रवार को BSE पर SBI का शेयर 1.39 प्रतिशत बढ़कर 779.40 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : May 12, 2025 | 8:34 AM IST