facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

डॉलर के मुकाबले रुपया 20 साल के सबसे निचले स्तर पर, क्याें भारतीय मुद्रा में आई इतनी गिरावट

Last Updated- December 11, 2022 | 3:16 PM IST

डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा अपने 20 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। आज शुरुआती कारोबार के बाद रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 51 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.47 रुपए पर खुला है। बुधवार को भी रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 26 पैसे गिरकर 80 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था।

क्या है कारण 

महंगाई पर काबू पाने के लिए शीर्ष अमेरिकी केन्द्रीय बैंक की ओर से लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के कारण रुपये में गिरावट हुई। अमेरिकी केन्द्रीय बैंक द्वारा लगातार तीसरी बार ब्याज दर बढ़ाया गया। अमेरिकी बैंक द्वारा ब्याज दर बढ़ाने पर डॉलर की कीमत बढ़ जाती है जिसके कारण डॉलर धीरे धीरे मजबूत होने लगता है। जिसके कारण रुपया तथा दूसरे विदेशी मुद्रा में गिरावट देखी जाती है। 

कैसे होता है सुधार

किसी भी देश में मुद्रा संबंधित उतार चढ़ाव को नियंत्रित करने का काम उस देश के केन्द्रीय बैंक का होता है। भारत में यह भूमिका भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की है। रुपये के कमजोर होने पर भारतीय रिजर्व बैंक अपने विदेशी मुद्रा भंडार से या फिर विदेशों से डॉलर खरीदकर उस कमी पूरी करने की कोशिश करता है।
 

First Published - September 22, 2022 | 1:12 PM IST

संबंधित पोस्ट