Categories: बाजार

ईंधन दरों में उफान, तेल कंपनियों के शेयरों में अस्थिरता बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:38 PM IST

पेट्रोल और डीजल कीमतें मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गई थीं, जबकि घरेलू रसोई गैस का सिलिंडर 50 रुपये तक महंगा हो गया। इससे दरों में बदलाव को लेकर पिछले करीब साढ़े चार महीने से जारी आशंकाएं भी दूर हो गई हैं।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 96.21 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 95.41 रुपये थी, जबकि डीजल की दरें 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 87.47 रुपये पर पहुंच गई हैं।
इसलिए, अब यह देखना होगा कि ईंधन कीमतों में वृद्घि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों – एचपीसीएल, बीपीसीएल, और आईओसी के शेयरों में तेजी के लिए पर्याप्त है?
फरवरी, 2022 के शुरू से, बीपीसीएल का शेयर 50-दिन के मूविंग एवरेज (डीएमए) को पार करने में विफल रहा है और मौजूदा समय में यह 367.70 रुपये के स्तरों पर है। इस कमजोरी की वजह से शेयर ने 331.10 रुपये पर 52 सप्ताह का निचला स्तर छुआ। बीपीसीएल को बंद भाव पर 350 रुपये पर समर्थन सुरक्षित बनाए रखने की जरूरत होगी। अगला प्रतिरोध स्तर 378 रुपये पर है, जो इसका 100-डीएमए है। यह शेयर मंगलवार को बीएसई पर 368.25 रुपये पर बंद हुआ।
एचपीसीएल के मामले में, बड़ी तस्वीर से साप्ताहिक चार्ट पर ‘लोअर हाई, लोअर लो’ के निर्माण के साथ नकारात्मक धारणा का संकेत मिला है।यह शेयर अपने 200-डीएमए के मुकाबले नीचे कारोबार कर रहा है जो 291 रुपये के स्तर पर तय किया गया है। यह किसी तरह की तेजी के लिए एक बड़ी बाधा का काम करेगा।

First Published : March 22, 2022 | 11:08 PM IST