facebookmetapixel
75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांग

Closing Bell: मार्केट में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उबरा; इंडसइंड बैंक के शेयरों में 27% की गिरावट

अगर बात सेक्टर्स की करें तो मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस में 0.5 से 3% तक की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑटो, आईटी और बैंक सेक्टर में 0.3 से 0.7% के बीच गिरावट देखी गई।

Last Updated- March 11, 2025 | 9:27 PM IST
Share Market

सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में आज (11 मार्च) उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिला। आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 73,743.88 पर खुला था, जो 74,195.17 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में यह 12.85 (0.02%) की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 22,345.95 पर खुला था, जो 22,522.10 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। इसके बाद अंत में यह 37.60 (0.17%) चढ़कर 22,497.90 पर बंद हुआ।

BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.7% की बढ़ोतरी हुई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7% की गिरावट आई। निफ्टी में सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले शेयरों में ट्रेंट, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस और बीपीसीएल शामिल थे। वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉर्प और एमएंडएम शामिल था। BSE पर 2,469 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,499 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

सेक्टर्स की बात करें तो मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस में 0.5 से 3% तक की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑटो, आईटी और बैंक सेक्टर में 0.3 से 0.7% के बीच गिरावट देखी गई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “अमेरिका और अन्य एशियाई बाजारों में चल रहे ट्रेड वॉर और आर्थिक मंदी की चिंताओं से हुई भारी बिकवाली के बावजूद, घरेलू बाजार धीरे-धीरे सुधार के संकेत दिखा रहा है।”

उन्होंने कहा, “इसकी अपेक्षाकृत कम अस्थिरता का कारण हाल के सुधारों के बाद मूल्यांकन (valuations) में संतुलन, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, डॉलर इंडेक्स का कमजोर होना, और घरेलू आय (domestic earnings) में सुधार की उम्मीद जैसे सहायक कारक हैं।” नायर ने कहा कि ध्यान आगामी खुदरा मुद्रास्फीति डेटा पर है, जो ब्याज दरों में संभावित कटौती के बारे में जानकारी दे सकता है।

अन्य बाजारों का क्या है हाल?

एशियाई बाजारों में, टोक्यो और सियोल निचले स्तर पर बंद हुए, जबकि हांगकांग स्थिर रहा। शंघाई स्टॉक मार्केट हरे निशान में बंद हुआ। राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीति में बार-बार बदलाव और इससे पैदा हुई अनिश्चितता का असर अमेरिकी शेयर बाजारों पर दिखने लगा है। कल S&P 500 में 2.6% और नैस्डैक में 4% की गिरावट आई, जो ट्रंप के टैरिफ और साल के अंत तक अमेरिका में मंदी की आशंका का बाजार का जवाब है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत बढ़कर 69.77 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा।

इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 485.41 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 263.51 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। यह जानकारी एक्सचेंज डेटा के अनुसार है।

सोमवार को, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 217.41 अंक गिरकर 74,115.17 पर बंद हुआ था। निफ्टी 92.20 अंक गिरकर 22,460.30 पर बंद हुआ था।

First Published - March 11, 2025 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट