REC लिमिटेड (Rural Electrification Corporation), जो एक महारत्न सरकारी कंपनी है, ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही के नतीजे गुरुवार को जारी किए। कंपनी ने साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.60 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर मिलेगा। हालांकि, इस डिविडेंड को शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी के लिए आने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में रखा जाएगा। अगर AGM में मंजूरी मिलती है, तो यह डिविडेंड AGM की तारीख से 30 दिन के अंदर शेयरहोल्डर्स को दे दिया जाएगा।
इस फाइनल डिविडेंड से पहले कंपनी पहले ही चार बार में ₹15.40 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। अब ₹2.60 के फाइनल डिविडेंड को जोड़कर कुल मिलाकर पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने ₹18 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है।
REC का शेयर गुरुवार को बीएसई (BSE) पर ₹392.20 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के ₹410.90 के मुकाबले 4.55% की गिरावट दर्शाता है। नतीजों और डिविडेंड की घोषणा के बावजूद शेयर में गिरावट देखी गई।