बाजार

Railway stocks: रेलवे शेयरों में तेजी; जुपिटर, टिटागढ़, रेलटेल, RVNL में 13% तक उछाल

भारतीय रेलवे माल और यात्री परिवहन में नए बदलावों की वजह से तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Published by
दीपक कोरगांवकर   
Last Updated- December 11, 2024 | 5:19 PM IST

धवार को रेलवे और उससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 13% तक की बढ़त देखी गई। यह तेजी रेलवे क्षेत्र में सुधार की उम्मीदों के कारण आई है। जुपिटर वैगन्स का शेयर 13% चढ़कर ₹559.60 पर पहुंचा। टिटागढ़ रेल सिस्टम्स 9% बढ़कर ₹1,347 पर और टेक्समैको रेल 6% चढ़कर ₹235.60 पर पहुंचा। रेलटेल का शेयर 6% बढ़कर ₹461.30 पर, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन 5% बढ़कर ₹164.80 पर, RVNL 5% बढ़कर ₹482.45 पर और इरकॉन 5% चढ़कर ₹233.25 पर रहा।

वहीं, बीएसई सेंसेक्स में 0.02% की मामूली बढ़त देखी गई। इन शेयरों में से कई जुलाई में अपने हाई से 44% तक की गिर गए थे।

भारतीय रेलवे माल और यात्री परिवहन में नए बदलावों की वजह से तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए माल गलियारे (फ्रेट कॉरिडोर) और सरकार की योजनाओं से रेलवे क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा मिल रहा है। स्टेशनों के पुनर्विकास, ट्रेन पार्ट्स के लिए PLI योजना, गति शक्ति योजना और मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट जैसी योजनाएं रेलवे में बड़े अवसर ला रही हैं।

सरकार ने रेलवे में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें जनरल पर्पस वैगन योजना (GPWIS), स्पेशल फ्रेट ट्रेन ऑपरेशंस (LSFTO), ऑटोमोबाइल फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर योजना (AFTO), और वैगन लीजिंग योजना शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2025 में रेलवे के लिए 2.62 लाख करोड़ रुपये का बजट

वित्त वर्ष 2025 में भारतीय रेलवे को 2.62 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, जो कुल बजट का 22.7% है। यह वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 2.7% ज्यादा है। रेलवे के 452 प्रोजेक्ट (183 नई लाइन, 42 गेज बदलाव और 227 डबल लाइन प्रोजेक्ट) अलग-अलग चरणों में हैं। ये प्रोजेक्ट 49,323 किलोमीटर की दूरी पर काम कर रहे हैं और इन पर 7.33 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।

भारत तेजी से कोच और रेक्स का बड़ा निर्यातक बन रहा है। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे नई रोलिंग स्टॉक (कोच और रेक्स) खरीदने की योजना बना रहा है। पीएम गति शक्ति योजना के तहत तीन बड़े रेलवे कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। इनमें ईस्ट-कोस्ट, ईस्ट-वेस्ट और नॉर्थ-साउथ सब-कॉरिडोर शामिल हैं। ये 4,200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी को कवर करेंगे और रेलवे की मांग को और बढ़ाएंगे।

जुपिटर वैगन्स के शेयरों में 13% की तेजी

जुपिटर वैगन्स (JWL) के शेयरों में बुधवार को 13% की बढ़त हुई और यह ₹559.60 पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग छह गुना बढ़ गई। NSE और BSE पर मिलाकर 95.3 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। कंपनी का शेयर 5 जुलाई 2024 को ₹748.05 के 52-सप्ताह के हाई पर था। 30 सितंबर 2024 तक JWL के पास ₹6,643.66 करोड़ के ऑर्डर थे।

जुपिटर वैगन्स (JWL) मालवाहक वैगन्स, लोकोमोटिव, यात्री कोच, मेट्रो कोच, ब्रेक सिस्टम, ISO कंटेनर और कूपलर, ड्राफ्ट गियर, बोगी जैसे उत्पादों के लिए समाधान देती है।

टेक्समैको रेल के शेयर 6% चढ़े

टेक्समैको रेल के शेयरों में 6% की बढ़त दर्ज की गई और यह ₹235.60 पर पहुंच गए। ट्रेडिंग वॉल्यूम में दोगुनी वृद्धि देखी गई। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि रेल फ्रेट इंडस्ट्री आने वाले सालों में तेज ग्रोथ की ओर बढ़ रही है। नेशनल रेल प्लान विजन 2030 के अनुसार, रेल द्वारा माल ढुलाई का हिस्सा 27% से बढ़कर 2030 तक 45% तक पहुंचने की संभावना है।

सरकार का 3,000 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग का लक्ष्य इस क्षेत्र को मजबूत बना रहा है, जिससे टेक्समैको के लिए नए अवसर बन रहे हैं। मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी सरकार की पहलों का लाभ उठाने के साथ-साथ निजी ग्राहकों और निर्यात बाजारों की बढ़ती मांग को भी पूरा करने पर फोकस कर रही है।

रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर 5% बढ़े

रेलटेल के शेयर 5% बढ़कर ₹461.30 पर पहुंच गए। कंपनी को महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ से ₹11.11 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। पिछले एक महीने में रेलटेल को ₹270 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। 7 नवंबर तक कंपनी के पास ₹5,254 करोड़ का ऑर्डर बुक था।

रेलटेल: रेलवे का डिजिटल पार्टनर

रेलटेल, भारतीय रेलवे के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर के रूप में काम कर रही है। यह कंपनी रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स चला रही है। इनमें 236 यूनिट्स में NIC ई-ऑफिस सॉल्यूशन, 6,108 स्टेशनों पर पब्लिक वाई-फाई, और 5,000+ स्टेशनों पर IP आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम शामिल हैं।

First Published : December 11, 2024 | 5:19 PM IST