आर-इन्फ्रा ने येस बैंक, जेऐंडके बैंक व श्रेय के साथ किया डिफॉल्ट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 8:18 PM IST

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने खुलासा किया है कि उसने येस बैंक और जेऐंडके बैंक के कर्ज भुगतान में चूक की है। स्टॉक एक्सचेंज को दिए बयान में कंपनी ने कहा कि उसने 1 मई को येस बैंक का 29.55 करोड़ रुपये का ब्याज नहीं चुकाया। येस बैंक का मूलधन 3,627 करोड़ रुपये है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में ये बातेंं कही है।
कंपनी ने कहा कि उसने 30 अप्रैल को जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक और श्रेय इक्विपमेंट फाइनैंस लिमिटेड के कर्ज भुगतान में भी चूक की है। कंपनी ने कहा कि अल्पावधि व लंबी अवििध के कर्ज समेत सूचीबद्ध इकाइयों पर उसकी कुल वित्तीय देनदारी 30 अप्रैल, 2020 को 6,267 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने 29 अप्रैल को येस बैंक के मूलधन पर 4.88 करोड़ रुपये का डिफॉल्ट किया और इस मामले में मूलधन 955 करोड़ रुपये था।

First Published : June 2, 2020 | 11:55 PM IST