बाजार

कमजोर मांग से कोलगेट पर दबाव, शेयर बुधवार को करीब 4 फीसदी गिरा

पिछले तीन महीनों में 15 फीसदी की गिरावट के शिकार इस शेयर के लिए धारणा लगातार सुस्त बनी हुई है।

Published by
राम प्रसाद साहू   
Last Updated- July 23, 2025 | 11:14 PM IST

देश की सबसे बड़ी ओरल हाइजीन कंपनी कोलगेट पामोलिव (इंडिया) का शेयर बुधवार को करीब 4 फीसदी गिर गया। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कमजोर रहने की वजह से उसके शेयर पर यह दबाव देखा गया।

पिछले तीन महीनों में 15 फीसदी की गिरावट के शिकार इस शेयर के लिए धारणा लगातार सुस्त बनी हुई है। इसकी वजह कमजोर मांग परिवेश है। मांग संबंधी चुनौतियों के अलावा ब्रोकरेज फर्मों को उम्मीद है कि ऊंचे आधार की वजह से वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में भी बिक्री पर दबाव दिखेगा। पिछले वर्ष के ऊंचे आधार की वजह से कंपनी को लगातार दूसरी तिमाही में राजस्व वृद्धि में सालाना आधार पर गिरावट का सामना करना पड़ा। शहरी सेगमेंट में मांग संबंधित मौजूदा चिंताओं, ऊंची प्रतिस्पर्धा की वजह से टूथपेस्ट बिक्री करीब 3-4 फीसदी तक घट गई। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में अनुमानित बिक्री वृद्धि 7 प्रतिशत थी।

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का परिचालन प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। येस सिक्योरिटीज के विशाल पुनमिया और मानस रस्तोगी ने कहा, ‘शहरी मांग में कमी और अधिक प्रतिस्पर्धा के कारण कारण उम्मीद के मुताबिक राजस्व पर दबाव रहा, लेकिन मार्जिन पर दबाव हमारे अनुमान से कहीं अधिक रहा।’ एमके रिसर्च का आने वाले समय में दबाव बढ़ने का अनुमान है। एमके ने वित्त वर्ष 2026 के लिए आय अनुमान में 2 प्रतिशत की कटौती की है और शेयर के लिए ‘बेचें’ रेटिंग बरकरार रखी है।

First Published : July 23, 2025 | 10:46 PM IST