facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

दो साल बाद सेबी सम​र्थित LPCC पर अमल की तैयारी, जून में हो सकती है शुरुआत

Last Updated- June 07, 2023 | 8:38 PM IST
Aeroflex Industries IPO approved by SEBI

बाजार नियामक सम​र्थित एवं परिसंप​त्ति प्रबंधन कंपनियों (AMC) द्वारा वित्त पो​षित लिमिटेड पर्पज ​क्लियरिंग कॉरपोरेशन (limited purpose clearing corporation-LPCC) की शुरुआत जून के तीसरे सप्ताह तक होने की संभावना है। इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि स्थापना के करीब दो साल बाद LPCC की शुरुआत होने जा रही है।

एएमसी रीपो ​​​क्लियरिंग (ARCL) के नाम से चर्चित LPCC में परिचालन के शुरुआती चरण के लिए 125 से ज्यादा जारीकर्ता शामिल हुए हैं। चूंकि ARCL ने अब RBI से निर्णायक मंजूरियां हासिल कर ली हैं, इसलिए तरलता और भागीदारी बढ़ाने के लिए कॉरपोरेट ऋण प्रतिभूतियों में ट्राई-पार्टी रीपो के लिए समाशोधन एवं निपटान सेवाएं की पेशकश शुरू कर दी जाएगी।

एक अ​धिकारी ने कहा, ‘ARCL ने सोमवार से NSE प्लेटफॉर्म परीक्षण शुरू किया है और इसे जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक चालू करने की योजना बनाई है। शुरुआती चरण के लिए पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार है और जारीकर्ताओं से मिल रही प्रतिक्रिया उत्साहजनक है।’

इस प्लेटफॉर्म से सभी विनियमित संस्थाओं – जैसे परिसंप​त्ति प्रबंधन कंपनियों, बीमा कंपनियों, बाजार कारोबारियों और शॉर्ट-टर्म कारोबारियों को सूचीबद्ध कॉरपोरेट बॉन्डों और डिबेंचर (गैर-परिवर्तनीय ऋण प्रतिभूतियों), वा​णि​ज्यिक पत्र (CP) और जमा पत्रों (CD) में पोजीशन लेने और अपने जो​खिम का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी।

सूत्रों का कहना है कि शुरुआती चरण के दौरान, सिर्फ एए और इससे ऊपर की रेटिंग वाली ऋण प्रतिभूतियों (मई 2023 के बाद जारी) को ही स्वीकार किया जाएगा। इसके अलावा, जारीकर्ताओं को नई निर्गम वैल्यू का आधा आधार अंक (या 0.005 प्रतिशत) योगदान परिपक्वता तक एआरसीएल के कोर निपटान गारंटी फंड में करना होगा।

अनुमान है कि ARCL के लिए शुरुआती कोर सेटलमेंट गारंटी फंड 40-45 करोड़ रुपये के दायरे में हो सकता है।

Also read: TCS ने निवेशकों को किया मालामाल, बनी सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी

एक अन्य अ​धिकारी ने कहा, ‘यह एए रेटिंग वाले बॉन्डों से जुड़ी सभी विनियमित इकाइयों बेहतर प्रतिफल के लिए अत्य​धिक कोष के निवेश और अल्पाव​धि कारोबारियों द्वारा ट्रेडिंग के लिए अल्पाव​धि वित्तीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है। ARCL इसकी शुरुआत प्रमुख बॉन्डों के साथ कर रही है। हालांकि कुछ बाजार संबं​धित बॉन्डों, पर्पेचुअल बॉन्डों, एटी-1 बॉन्डों और फ्लोटिंग-रेट संबं​धित निर्गमों को शुरुआती चरण में बाहर रखा जाएगा।’

ARCL की स्थापना कॉरपोरेट डेट बाजार के विकास और बाजार में तरलता बढ़ाने के मकसद के साथ अप्रैल 2021 में की गई थी। एआरसीएल को स्टॉक एक्सचेंजेस ऐंड ​क्लियरिंग कॉरपोरेशंस (SECC) रेग्युलेशंस के तहत बाजार नियामक द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों का कहना है कि हालांकि अंतर-नियामकीय जटिलताओं और आरबीआई के वि​भिन्न विभागों से मंजूरियां पाने की वजह से इसकी पेशकश में विलंब हुआ है।

Also read: Navi Mumbai Airport: अगले साल चालू हो जाएगा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इन इलाकों में रहने वालों को होगा फायदा

ARCL कॉरपोरेट ऋण प्रतिभूतियों में ट्राई-पार्टी रीपा के तहत एनएसई पर होने वाले सभी सौदों के लिए गारंटी व्यवस्था के साथ साथ जो​खिम प्रबंधन सुविधा भी महैया कराएगा।

बाजार नियामक सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अपनी पिछली बोर्ड बैठक के दौरान यह संकेत दे दिया था कि LPCC को कुछ ही महीनों में चालू किया जाएगा।

First Published - June 7, 2023 | 8:38 PM IST

संबंधित पोस्ट