Abhay Bhutada, MD, Poonawalla Fincorp
पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 54 प्रतिशत तक बढ़कर 24,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। कंपनी की एयूएम को मजबूत ऋण वितरण से मदद मिली। तिमाही आधार पर एयूएम दिसंबर 2023 में समाप्त तीसरी तिमाही के 21,850 करोड़ रुपये से करीब 13 प्रतिशत बढ़ गईं।
चौथी तिमाही में कुल ऋण वितरण सालाना आधार पर 52 प्रतिशत बढ़कर 9,680 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 6,371 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में तिमाही आधार पर ऋण वितरण 11 प्रतिशत तक बढ़कर 8,731 करोड़ रुपये से अधिक हो गया।
पूनावाला फिनकॉर्प के प्रबंध निदेशक अभय भुताड़ा ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही अब तक सबसे अच्छी तिमाही रही और सभी योजनाओं में सर्वाधिक तिमाही वितरण दर्ज किया गया।’
जहां तक परिसंपत्ति गुणवत्ता का सवाल है, एनबीएफसी का कहना है कि सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (जीएनपीए) और शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (शुद्ध एनपीए) के लिहाज से उसका प्रदर्शन सुधरने की संभावना है। कंपनी का जीएनपीए 1 प्रतिशत से कम है जबकि एनएनपीए भी 0.60 प्रतिशत से नीचे है।
कंपनी ने कहा है, ‘हम एनएनपीए को मैनेजमेंट विजन 2025 के अनुरूप 1 प्रतिशत से नीचे बनाए रखने की कोशिश करेंगे।’ उसके पास 31 मार्च 2024 तक करीब 3,600 करोड़ रुपये की पर्याप्त नकदी मौजूद थी।
भुताड़ा ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2024 सफलता और बदलाव के सभी व्यावसायिक मानकों के साथ मजबूत वृद्धि वाला वर्ष था। इस वर्ष न केवल एयूएम में बल्कि चार तिमाहियों में लाभप्रदता और ऋण गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार देखा गया।’