बाजार

Pharma Stock ने किया बड़ा ऐलान, आज रिकॉर्ड डेट… एक शेयर पर मिलेंगे पूरे ₹475

आज है आखिरी मौका मोटा डिविडेंड कमाने का – देर की तो गया मौका हाथ से

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 25, 2025 | 8:56 AM IST

Abbott India ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह इस साल ₹475 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके लिए आज यानी 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन लोगों ने 24 जुलाई या उससे पहले कंपनी के शेयर खरीदे हैं, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। अगर आपने 25 जुलाई या इसके बाद शेयर खरीदे, तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा, क्योंकि शेयर बाजार में T+1 नियम चलता है – यानी शेयर खरीदने के अगले दिन ही आपके नाम पर ट्रांसफर होता है।

कंपनी ने यह डिविडेंड देने का प्रस्ताव 15 मई 2025 को हुई अपनी बोर्ड मीटिंग में पास किया था। अब यह फैसला शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। AGM यानी सालाना मीटिंग 13 अगस्त 2025 को होनी है, जिसमें इसे अंतिम मंजूरी दी जाएगी।

कंपनी का प्रदर्शन रहा शानदार

वित्त वर्ष 2024-25 में Abbott India ने अच्छा कारोबार किया है। कंपनी की कुल कमाई ₹6,409 करोड़ रही, जो पिछले साल से करीब 10% ज्यादा है। प्रॉफिट यानी मुनाफा भी बढ़ा है – टैक्स से पहले का मुनाफा ₹1,886 करोड़ रहा, जो 17% की बढ़त है। वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1,414 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹1,201 करोड़ था। इस तरह कंपनी ने एक साल में करीब 18% ज्यादा मुनाफा कमाया है। अच्छे नतीजों की वजह से ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को इतना बड़ा डिविडेंड देने का फैसला किया है।

शेयर ने दिया अच्छा रिटर्न

Abbott India के शेयर ने बीते एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस महीने शेयर ने अपना लाइफटाइम हाई ₹35,921 छुआ है। हालांकि 24 जुलाई को यह थोड़ा गिरकर ₹34,635 पर बंद हुआ। एक साल में इस शेयर ने करीब 25% रिटर्न दिया है, जो कि किसी भी निवेशक के लिए शानदार माने जाते हैं।

BSE की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह स्टॉक फिलहाल निगरानी सूची (Surveillance) में है। यानी इसमें तेज़ उतार-चढ़ाव की वजह से एक्सचेंज नजर बनाए हुए है।

कंपनी की बाजार में स्थिति

Abbott India फार्मा सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है और यह BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी का मार्केट कैप यानी बाजार में कुल वैल्यू ₹73,597 करोड़ से ज्यादा है। निवेशकों के बीच यह कंपनी एक भरोसेमंद और मुनाफा देने वाले स्टॉक के रूप में देखी जाती है।

First Published : July 25, 2025 | 8:56 AM IST