Categories: बाजार

अप्रैल में पीई/वीसी निवेश 27 प्रतिशत घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:52 PM IST

भारत में 2022 के अप्रैल में निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी निवेश 5.5 अरब डॉलर पर रहा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निवेश 117 सौदों से जुड़ा हुआ था, जिनमें 4 अरब डॉलर के 16 बड़े सौदे शामिल थे। आईवीसीए-ईवाई द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सालाना आधार पर यह 27 च्प्रतिशत की कमी थी, लेकिन पूर्ववर्ती महीने की तुलना में 11 प्रतिशत तक की वृद्घि थी।
हालांकि कोष उगाही में सुधार बरकरार रहा और अप्रैल 2022 में 16 फंडों के जरिये 1.5 अरब डॉलर की कुल कोष उगाही हुई, जबकि अप्रैल 2021 में 8 फंडों द्वारा 56.9 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई गई थी। अप्रैल 2022 में सबसे बड़ी कोष उगाही इलेवेशन कैपिटल द्वारा की गई थी, जिसने 67 करोड़ डॉलर के अपने आठ भारत-केंद्रित कोष जुटाए, जो उसके सबसे बड़ी रकम थी।
पूंजी निकासी 13 सौदों में 1.2 अरब डॉलर दर्ज की गई, जिनमें 6 सौदे 48.3 करोड़ डॉलर और एक पुनर्खरीद सौदा (33 करोड़ डॉलर) शामिल था।  
ईवाई में प्राइवेट इक्विटी सर्विसेज के पार्टनर एवं नैशनल लीडर विवेक सोनी ने कहा, ‘विकास संबंधित निवेश 9 महीनों के बाद शीर्ष पर रहा और इसमें सालाना आधार पर दोगुना वृद्घि दर्ज की गई, जबकि मासिक स्टार्टअप निवेश में सालाना 50 प्रतिशत की कमी आई। अमेरिकी फेड ने 50 आधार अंक की ब्याज दर वृद्घि के साथ मौद्रिक नीति में सख्ती लानी शुरू की है, जिसका नुकसान में चल रही सूचीबद्घ स्टार्टअप कंपनियों के मूल्यांकन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। इसका निजी पूंजी पर भी असर पडऩे का अनुमान है। स्टार्टअप मूल्यांकन और सौदा पूरा होने की प्रक्रिया आगामी महीनों में सुस्त पड़ सकती है।’
फिर भी, भारतीय बाजार में कुल पीई/वीसी निवेश प्रवाह वैश्विक चिंताओं के बीच मजबूत बना रहेगा। अप्रैल 2022 में सबसे बड़ा सौदा वर्से इनोवेशंस द्वारा करीब 80.5 करोड़ डॉलर की कोष उगाही का था, जो मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर में दूसरा सबसे बड़ा सौदा था।

First Published : May 19, 2022 | 1:23 AM IST