facebookmetapixel
टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगा

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर फिर लाल निशान में, 10 फीसदी फिसलकर लोअर सर्किट पर बंद  

Paytm का शेयर NSE और BSE पर क्रमशः 10 प्रतिशत गिरकर निचले ‘सर्किट’ 380 रुपये और 380.35 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- February 13, 2024 | 7:50 PM IST
पेटीएम के शेयर फिर लाल निशान में, 10 फीसदी फिसलकर लोअर सर्किट पर बंद, Paytm Share Price: Paytm shares again in red, slipped 10 percent and closed on lower circuit

Paytm Share Price: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर RBI के एक्शन के बाद से पेटीएम के शेयरों का बुरा हाल हो गया है। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड यानी पेटीएम के शेयर में मंगलवार (13 फरवरी) को 10 प्रतिशत की गिरावट आई और यह लोअर ‘सर्किट’ पर पहुंच गया। 

Paytm का शेयर पहली बार पहुंचा 400 के नीचे

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार करने के बाद पहली बार वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों (BSE और NSE) में 400 रुपये की सीमा से नीचे गिर गए। 

NSE और BSE पर शेयर क्रमशः 10 प्रतिशत गिरकर निचले ‘सर्किट’ 380 रुपये और 380.35 रुपये पर बंद हुआ। यह पेटीएम का पिछले 52 सप्ताह का निचला स्तर है। दिन में NSE पर कंपनी के 1.14 करोड़ शेयर और BSE पर 15.92 लाख शेयर का कारोबार हुआ। 

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने घटाया टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को “अंडरपरफॉर्म” रेटिंग में घटा दिया है, जो कि पहले न्यूट्रल थी। इसके अलावा, इसके टार्गेट प्राइस को 650 रुपये से घटाकर 275 रुपये (लगभग 58% की गिरावट) कर दिया है।

Also read: Small-cap शेयरों में गिरावट जारी रहने की संभावना, निवेशकों को सतर्क रहना होगा: एनालिस्ट

RBI ने PPBL को राहत देने से किया इनकार

RBI गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के खिलाफ की गई कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि यह निर्णय PPBL के कामकाज के व्यापक मूल्यांकन और ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। 

बता दें कि RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था। वन97 कम्युनिकेशंस के पास PPBL में 49 प्रतिशत (प्रत्यक्ष और इसकी अनुषंगी कंपनी के माध्यम से) हिस्सेदारी है। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की PPBL में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - February 13, 2024 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट