मंगलवार 14 मई को पैसालो डिजिटल के शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिला। कंपनी की ओर से फंड जुटाने की योजना की घोषणा के बाद शेयर 5% तक चढ़ गया। भले ही शेयर की शुरुआत गिरावट के साथ ₹34.06 पर हुई (पिछले बंद ₹34.11 था), लेकिन थोड़ी ही देर में यह उबर गया और दिन का हाई ₹35.85 तक पहुंच गया। कारोबार के अंत तक शेयर ₹34.83 पर ट्रेड कर रहा था, जो कि लगभग 2.02% की बढ़त है। इस दौरान करीब 37 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई।
ALSO READ: ITR-6: कौन कर सकता है फाइल? इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले जानें क्या-क्या हुए बदलाव
पैसालो डिजिटल ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसकी “ऑपरेशंस एंड फाइनेंस कमेटी” 15 मई को बैठक करेगी। इस बैठक में निजी तरीके से लिस्टेड, सिक्योर्ड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी कर फंड जुटाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। यानी कंपनी बाजार से कर्ज लेकर पूंजी जुटाएगी।
ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, एलआईसी (LIC) के पास पैसालो डिजिटल में 1.9% हिस्सेदारी है। इसके अलावा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) के पास 9.4% शेयर हैं। इससे साफ है कि ये बड़ी बीमा कंपनियां इस स्मॉलकैप एनबीएफसी पर भरोसा करती हैं।
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 26% बढ़कर ₹46.29 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹36.61 करोड़ था। हालांकि कंपनी की कुल बिक्री इस बार थोड़ी घटकर ₹193.77 करोड़ रही, जबकि पिछले साल यह ₹195.29 करोड़ थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (FY2025) में पैसालो डिजिटल ने ₹200.12 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के ₹178.97 करोड़ से 12% ज्यादा है।
कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है। हर ₹1 के शेयर पर ₹0.10 (यानि 10%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है। यह डिविडेंड मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए घोषित किया गया है।