facebookmetapixel
दिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPC

भाव ₹40 से नीचे, LIC के निवेश वाले शेयर में जोरदार तेजी! कंपनी NCD से जुटाएगी बड़ा फंड

LIC और SBI Life की हिस्सेदारी वाली कंपनी ने किया डिबेंचर जारी करने का ऐलान

Last Updated- May 13, 2025 | 4:32 PM IST
LIC

मंगलवार 14 मई को पैसालो डिजिटल के शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिला। कंपनी की ओर से फंड जुटाने की योजना की घोषणा के बाद शेयर 5% तक चढ़ गया। भले ही शेयर की शुरुआत गिरावट के साथ ₹34.06 पर हुई (पिछले बंद ₹34.11 था), लेकिन थोड़ी ही देर में यह उबर गया और दिन का हाई ₹35.85 तक पहुंच गया। कारोबार के अंत तक शेयर ₹34.83 पर ट्रेड कर रहा था, जो कि लगभग 2.02% की बढ़त है। इस दौरान करीब 37 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई।

ALSO READ: ITR-6: कौन कर सकता है फाइल? इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले जानें क्या-क्या हुए बदलाव

फंड जुटाने की तैयारी में कंपनी

पैसालो डिजिटल ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसकी “ऑपरेशंस एंड फाइनेंस कमेटी” 15 मई को बैठक करेगी। इस बैठक में निजी तरीके से लिस्टेड, सिक्योर्ड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी कर फंड जुटाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। यानी कंपनी बाजार से कर्ज लेकर पूंजी जुटाएगी।

LIC और SBI Life की बड़ी हिस्सेदारी

ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, एलआईसी (LIC) के पास पैसालो डिजिटल में 1.9% हिस्सेदारी है। इसके अलावा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) के पास 9.4% शेयर हैं। इससे साफ है कि ये बड़ी बीमा कंपनियां इस स्मॉलकैप एनबीएफसी पर भरोसा करती हैं।

तिमाही नतीजे भी शानदार

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 26% बढ़कर ₹46.29 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹36.61 करोड़ था। हालांकि कंपनी की कुल बिक्री इस बार थोड़ी घटकर ₹193.77 करोड़ रही, जबकि पिछले साल यह ₹195.29 करोड़ थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (FY2025) में पैसालो डिजिटल ने ₹200.12 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के ₹178.97 करोड़ से 12% ज्यादा है।

डिविडेंड का तोहफा

कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है। हर ₹1 के शेयर पर ₹0.10 (यानि 10%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है। यह डिविडेंड मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए घोषित किया गया है।

First Published - May 13, 2025 | 4:32 PM IST

संबंधित पोस्ट