Orient Technologies IPO listing today: आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने बुधवार, 28 अगस्त को दलाल स्ट्रीट पर शानदार डेब्यू किया। कारोबार की शुरुआत के साथ ही शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से 5 फीसदी और आईपीओ इश्यू प्राइस से 47.79 फीसदी ऊपर 304.45 रुपये पर पहुंच गया।
इससे पहले आज, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर BSE पर 290 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 206 रुपये के ऊपरी स्तर पर 40.77 फीसदी प्रीमियम दर्शाता है। जबकि NSE पर, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर 288 रुपये पर खुले, जो कि 206 रुपये के इश्यू प्राइस से 39.80 फीसदी ज्यादा है।
निवेशकों को लिस्टिंग के बाद प्रति शेयर 84 रुपये का रिटर्न मिला, जिससे 40 प्रतिशत लाभ हुआ। बाजार विशेषज्ञों ने आईपीओ की मांग के आधार पर ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत लगभग 38% – 40% प्रीमियम के साथ खुलने का अनुमान लगाया है।
स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट में वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति ने कहा, “ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों की भारी ओवरसब्सक्रिप्शन और प्रभावशाली लिस्टिंग गेन से निवेशकों का कंपनी के भविष्य पर विश्वास स्पष्ट होता है। कंपनी का लंबा ट्रैक रिकॉर्ड और विविध क्लाइंट बेस इसकी बाजार स्थिति को मजबूत करता है। लगातार वित्तीय वृद्धि और स्वस्थ बैलेंस शीट निवेशकों के आकर्षण को और बढ़ाती है।”
न्याती का मानना है कि ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग उसकी मजबूत बुनियाद और पॉजिटिव मार्केट आउटलुक का प्रमाण है। उन्होंने कहा, “हालांकि, निवेशकों को उद्योग में प्रतिस्पर्धा और प्रमुख क्लाइंट्स पर निर्भरता जैसी संभावित चुनौतियों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने शेयरों को 270 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ होल्ड करें।”
स्टॉक एक्सचेंजों पर अपनी शुरुआत से पहले, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में 95 रुपये या 46 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो निवेशकों के लिए मजबूत लिस्टिंग लाभ का संकेत दे रहा था।
आनंद राठी रिसर्च, जियोजित, स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट और मास्टरट्रस्ट सहित ब्रोकरेज ने निवेशकों के लिए ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पर व्यापक रूप से पॉजिटिव आउटलुक दिया था।
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 195 से 206 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। कंपनी के 215 करोड़ रुपये के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर और प्रमोटर्स द्वारा 95 करोड़ रुपये मूल्य के 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कुल 151.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 66.87 गुना बुक हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कोटा 300.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) हिस्से को 189.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।