facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

Ola Electric IPO: ओला आईपीओ को पहले दिन 35 फीसदी आवेदन मिले

ओला के आईपीओ को एंकर निवेशकों से मजबूत समर्थन, 72-76 रुपये का मूल्य दायरा, 33,522 करोड़ रुपये का मूल्यांकन

Last Updated- August 02, 2024 | 11:21 PM IST
Ola Electric Q4 results

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को शुक्रवार को निर्गम के पहले दिन 35 फीसदी आवेदन मिले। निवेशकों ने 1,242 करोड़ रुपये मूल्य के 16.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां सौंपी, जबकि 6,146 करोड़ रुपये के निर्गम में 46.5 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई है।

एक दिन पहले दोपहिया निर्माता ने एंकर निवेशकों को 2,763 करोड़ रुपये मूल्य के 36.4 करोड़ शेयर 76 रुपये के भाव पर आवंटित किए थे। एंकर आवंटन करीब 80 घरेलू म्युचुअल फंडों (एमएफ), जीवन बीमा कंपनियों के साथ-साथ विदेशी फंडों को किया गया। इनमें एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, निप्पॉन एमएफ, टेम्पलटन ग्लोबल, नोमुरा, अमुंडी, जुपिटर ग्लोबल और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं।

ओला का आईपीओ करीब दो साल में घरेलू बाजारों में सबसे बड़ा है। यह आईपीओ मंगलवार को बंद हो रहा है। सॉफ्टबैंक समर्थित ओला ने अपने आईपीओ के लिए 72-76 रुपये का कीमत दायरा तय किया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर ओला का मूल्यांकन 33,522 करोड़ रुपये होगा।

आईपीओ के जरिये, बेंगलूरु स्थित यह फर्म 5,500 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी। कंपनी इनसे प्राप्त रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अपनी गीगाफैक्टरी का विस्तार करने और शोध एवं विकास पर करेगी।

निर्गम का ओएफएस हिस्सा महज 646 करोड़ रुपये है, जिसमें संस्थापक भवीश अग्रवाल की भागीदारी 288 करोड़ रुपये है। लगभग 9 अन्य निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, जिनमें टाइगर ग्लोबल (48 करोड़ रुपये) और सॉफ्टबैंक (181 करोड़ रुपये) मुख्य रूप से शामिल हैं।

First Published - August 2, 2024 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट