facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Ola Electric IPO: ओला आईपीओ को पहले दिन 35 फीसदी आवेदन मिले

ओला के आईपीओ को एंकर निवेशकों से मजबूत समर्थन, 72-76 रुपये का मूल्य दायरा, 33,522 करोड़ रुपये का मूल्यांकन

Last Updated- August 02, 2024 | 11:21 PM IST
Ola Electric Q4 results

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को शुक्रवार को निर्गम के पहले दिन 35 फीसदी आवेदन मिले। निवेशकों ने 1,242 करोड़ रुपये मूल्य के 16.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां सौंपी, जबकि 6,146 करोड़ रुपये के निर्गम में 46.5 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई है।

एक दिन पहले दोपहिया निर्माता ने एंकर निवेशकों को 2,763 करोड़ रुपये मूल्य के 36.4 करोड़ शेयर 76 रुपये के भाव पर आवंटित किए थे। एंकर आवंटन करीब 80 घरेलू म्युचुअल फंडों (एमएफ), जीवन बीमा कंपनियों के साथ-साथ विदेशी फंडों को किया गया। इनमें एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, निप्पॉन एमएफ, टेम्पलटन ग्लोबल, नोमुरा, अमुंडी, जुपिटर ग्लोबल और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं।

ओला का आईपीओ करीब दो साल में घरेलू बाजारों में सबसे बड़ा है। यह आईपीओ मंगलवार को बंद हो रहा है। सॉफ्टबैंक समर्थित ओला ने अपने आईपीओ के लिए 72-76 रुपये का कीमत दायरा तय किया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर ओला का मूल्यांकन 33,522 करोड़ रुपये होगा।

आईपीओ के जरिये, बेंगलूरु स्थित यह फर्म 5,500 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी। कंपनी इनसे प्राप्त रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अपनी गीगाफैक्टरी का विस्तार करने और शोध एवं विकास पर करेगी।

निर्गम का ओएफएस हिस्सा महज 646 करोड़ रुपये है, जिसमें संस्थापक भवीश अग्रवाल की भागीदारी 288 करोड़ रुपये है। लगभग 9 अन्य निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, जिनमें टाइगर ग्लोबल (48 करोड़ रुपये) और सॉफ्टबैंक (181 करोड़ रुपये) मुख्य रूप से शामिल हैं।

First Published - August 2, 2024 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट