निसस फाइनेंस सर्विसेज के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज यानी 6 दिसंबर 2024 को बंद हो रहा है। कंपनी के अनलिस्टेड शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट में मजबूती दिखा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, निसस फाइनेंस के शेयर 267 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। यह 180 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 87 रुपये या 48.33 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है। 114.24 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 170-180 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और निवेशकों को कम से कम 800 शेयरों के लॉट में आवेदन करना होगा।
निसस फाइनेंस के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार यह 4 दिसंबर 2024 तक 20 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। सब्सक्रिप्शन विंडो के बंद होने के बाद आवंटन की आधार तारीख 9 दिसंबर 2024 तय की गई है और सफल आवंटियों को उनके डिमैट खातों में शेयर 10 दिसंबर 2024 को क्रेडिट कर दिए जाएंगे। निसस फाइनेंस सर्विसेज के शेयर 11 दिसंबर 2024 को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
यह कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) से कोई रकम प्राप्त नहीं करेगी, क्योंकि इसका लाभ बेचने वाले शेयरधारकों को मिलेगा। हालांकि, फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग फंड सेटअप को मजबूत करने, अतिरिक्त लाइसेंस हासिल करने, फैसिलिटी मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करने और फंड मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को IFSC-गिफ्ट सिटी (गांधीनगर), DIFC-दुबई (यूएई) और FSC-मॉरीशस में विस्तार देने के लिए किया जाएगा।
साथ ही, फंडरेजिंग लागत, थर्ड-पार्टी एजेंटों को फीस देने और इसकी सहायक कंपनी निसस फिनकॉर्प प्राइवेट (आरबीआई-रजिस्टर्ड एनबीएफसी) के पूंजी आधार को मजबूत करने में भी इस राशि का उपयोग होगा। बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग होगी।
2013 में शुरू हुई निसस फाइनेंस सर्विसेज, ‘निसस फाइनेंस ग्रुप’ और ‘निफको’ ब्रांड्स के तहत काम करती है। कंपनी ट्रांजैक्शन एडवाइजरी सेवाओं में विशेषज्ञ है। इसकी सहायक कंपनियां और सहयोगी फर्म, जैसे निसस बीसीडी एडवाइजर्स एलएलपी और निसस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स एलएलपी, रियल एस्टेट और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर फंड व एसेट मैनेजमेंट में काम करती हैं। निसस फिनकॉर्प प्राइवेट कंपनी की एनबीएफसी सहायक इकाई है जो फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस ऑफर करती है। स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज इस आईपीओ की रजिस्ट्रार है और बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इसका लीड मैनेजर है।