बैंकिंग और रियालिटी के शेयरों में शार्ट कवरिंग और रिफाइनरी और पावर शेयरों में लांग पोजीशन बनने से बेंचमार्क इंडेक्स में मंगलवार को 3.6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई।
एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी 4505 पर बंद हुआ जो इसके 4450 के रेसिस्टेंस स्तर से काफी ऊपर है और अब इसका निकट भविष्य में टारगेट 4650 का है।
ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक मंगलवार के कारोबार के बाद हालांकि मूमेंटम इंडिकेटर जरूरत से ज्यादा खरीद होने का संकेत दे रहे हैं लिहाजा इंट्राडे की गिरावट को भी नकारा नहीं जा सकता, ऊपर में निफ्टी को 4580 पर रेसिस्टेंस मिलेगा और इसके बाद 4640 पर मिलेगा।
ऑप्शन कारोबारी 4500 से ऊपर इंडेक्स में कंसॉलिडेशन की उम्मीद कर रहे हैं, क्योकि कॉल में 4500,4600 और 4700 के भाव पर खरीद देखी गई है जबकि 4200, 4300 और 4500 के भावों पर पुट की बिकवाली देखी गई है। एक ही भाव पर कॉल की खरीद और पुट की बिकवाली इस बात का संकेत है कि इंडेक्स का सपोर्ट 4300 से बढ़कर 4500 पर आ गया है।
4800,4900 और 5000 के भावों पर कॉल ऑप्शंस में ट्रेडिंग वॉल्यूम में खासा इजाफा देखा गया है ज्यादातर शार्ट कवरिंग की शक्ल में। मौजूदा सीरीज के सिर्फ चार दिन हुए हैं , 4800-5000 के भावों पर कॉल का ओपन इंटरेस्ट काफी ज्यादा 28.7 लाख शेयरों पर है जिसकी वैल्यू 1450 करोड़ रुपए है।
सवाल यह है कि कोई भी इस स्तर पर पोजीशन क्यों ले रहा है जबकि यह भाव मौजूदा भाव से 7-11 फीसदी ज्यादा है। बैंकिंग के शेयरों में शार्ट कवरिंग और ताजा लांग पोजीशन देखी गई है। स्टॉक फ्यूचर्स में वॉल्यूम भी 50-100 फीसदी बढ़ा है और ओपन इंटरेस्ट केवल 10-20 फीसदी बढ़ा है जो इस बात का संकेत है कि शार्ट कवरिंग और लांग पोजीशन चल रही है। एनएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट के ओपन इंटरेस्ट में 55 फीसदी का इजाफा शार्ट कवरिंग और लांग पोजीशन की वजह से ही आया है।