facebookmetapixel
CIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाह

Nifty एक बार फिर 22 हजार के पार, ऑटो व IT शेयरों में बढ़त

Stocks to Buy Today: इस हफ्ते Nifty ने 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की लेकिन स्मॉल व मिडकैप का प्रदर्शन कमजोर रहा

Last Updated- February 16, 2024 | 9:25 PM IST
Nifty 50

वाहन व सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में बढ़त के बीच बेंचमार्क निफ्टी-50 इंडेक्स एक महीने बाद फिर से 22,000 से ऊपर बंद हुआ। इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में 1.2 फीसदी का इजाफा हुआ जबकि महंगाई के आंकड़े अनुमान से ऊंचे रहने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीद धूमिल हो गई।

व्यापक बाजार में निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों का प्रदर्शन इस हफ्ते कमजोर रहा और उनमें क्रमश: 0.5 फीसदी की गिरावट व 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स ने 376 अंकों की बढ़त के साथ 72,427 पर कारोबार की समाप्ति की जबकि दूसरी ओर निफ्टी 130 अंकों की उछाल के साथ 22,040 पर टिका। 

16 जनवरी के बाद पहली बार निफ्टी 22,000 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स की बढ़त में मोटे तौर पर लार्सन ऐंड टुब्रो (2.7 फीसदी बढ़त), इन्फोसिस (1.5 फीसदी), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (3.9 फीसदी) का योगदान रहा।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में इस हफ्ते की बढ़त 11.5 फीसदी पर पहुंच गई जिसकी वजह फोक्सवैगन संग इलेक्ट्रिक वाहनों के कलपुर्जों की आपूर्ति का सौदा है। भारतीय स्टेट बैंक में इस हफ्ते 4 फीसदी का इजाफा हुआ। उसने मजबूत आय का परिदृश्य पेश किया। 

एमऐंडएम के शेयर में इसलिए भी बढ़त हुई क्योंकि ब्रोकरेज ने मजबूत एसयूवी बिक्री के कारण तेजी का परिदृश्य सामने रखा है। हालांकि ब्रोकरेज ने ट्रैक्टर कारोबार में राजस्व नरम रहने की बात कही है। सेंसेक्स की बढ़त में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति का भी योगदान रहा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि उतारचढ़ाव के बावजूद भारतीय बाजारों ने सुदृढ़ता का प्रदर्शन किया। तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन उत्साहजनक माहौल में समाप्त हुआ और निफ्टी ने सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 17 फीसदी की मजबूती दिखाई जबकि अनुमान 11 फीसदी का था। 

हमें उम्मीद है कि बाजार का मनोबल आगे भी मजबूत रहेगा क्योंकि चुनाव पूर्व तेजी की काफी ज्यादा संभावना है। दो अहम चुनाव पूर्व सर्वे में भाजपा की अगुआई वाले राजग को बहुमत से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। निफ्टी अगले हफ्ते नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है।

विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक अब लार्जकैप में अपनी रकम लगा रहे हैं क्योंकि मिड व स्मॉलकैप अपने फंडामेंटल से आगे निकल गए हैं और कुछ लार्जकैप में अभी भी मूल्यांकन को लेकर थोड़ी सहजता है।

वैश्विक बाजारों में बढ़त दर्ज हुई। इससे पहले अमेरिकी खुदरा बिक्री ने जरूरत से ज्यादा उपभोक्ता मांग को लेकर निवेशकों की चिंता में थोड़ी कमी की। 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल लगातार दो सत्रों में गिरने के बाद चढ़ा और 4.3 फीसदी पर कारोबार कर रहा था। प्रतिफल में तब बढ़ोतरी हुई जब फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ अटलांटा के प्रेजिडेंट राफेल बॉस्टिक ने चिंता जताई कि क्या महंगाई फेड के लक्ष्य के पास स्थिर हो रही है?

बॉस्टिक ने कहा कि ब्याज दरों में कटौती की हड़बड़ी नहीं है क्योंकि अमेरिकी श्रम बाजार और अर्थव्यवस्था अभी भी मजबूत है। फेड के अधिकारी ने कहा कि महंगाई की दरों में गिरावट जारी है, लेकिन इसकी रफ्तार बाजारों के अनुमान से कम है। अब बाजार की दिशा 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड पर प्रतिफल और इस पर निर्भर करेगी कि देसी निवेशक खरीदारी जारी रखेंगे या नहीं।

First Published - February 16, 2024 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट