बाजार

निफ्टी मेटल इंडेक्स में 9 महीने की सबसे बड़ी उछाल

निफ्टी मेटल इंडेक्स 4.04 फीसदी बढ़कर 8,685 पर बंद हुआ जो 5 जून के बाद की सबसे बड़ी बढ़त है।

Published by
बीएस संवाददाता   
एजेंसियां   
Last Updated- March 05, 2025 | 11:20 PM IST

बुधवार को धातु शेयरों में इस उम्मीद में तेजी आई कि स्टील उत्पादन में चीन की कटौती से मांग और लाभप्रदता में इजाफा होगा। चीन की इस घोषणा से भी मनोबल बढ़ा कि वह 5 फीसदी तक की आर्थिक वृद्धि के लिए और राजकोषीय प्रोत्साहन लाएगा और अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापार युद्ध का प्रभाव कम करेगा। निफ्टी मेटल इंडेक्स 4.04 फीसदी बढ़कर 8,685 पर बंद हुआ जो 5 जून के बाद की सबसे बड़ी बढ़त है। इसके सभी 15 शेयर लाभ के साथ बंद हुए। सबसे अधिक लाभ वाले शेयरों में हिंदुस्तान कॉपर और वेलस्पन कॉर्प शामिल हैं जिनमें 7-7 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके बाद नैशनल एल्युमीनियम कंपनी में 6 फीसदी का इजाफा हुआ।

चीन की आर्थिक प्लानिंग एजेंसी ने बुधवार को पेइचिंग में नैशनल पीपुल्स कांग्रेस में कहा कि बड़े पैमाने पर जमा हुए स्टॉक को कम करने और मिलों में लाभप्रदता बहाल करने की कोशिश के तहत चीनी अधिकारी उत्पादन घटाने के लिए उद्योग में पुनर्गठन को बढ़ावा देंगे। इस क्षेत्र में कटौती की मात्रा के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई। हालांकि बाजार में अनुमान लगाया गया था कि हर साल उत्पादन में 5 करोड़ टन की कटौती की जा सकती है।

चीन की संसद की वार्षिक बैठक के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ली कियांग ने चेतावनी दी कि किसी सदी में न देखे गए परिवर्तन दुनिया भर में बहुत तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने 2025 के लिए करीब 5 फीसदी जीडीपी वृद्धि का लक्ष्य और आर्थिक उत्पादन के करीब 4 फीसदी के बड़े बजट घाटे की योजना पेश की।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में वैश्विक धातु आपूर्ति का लगभग आधा हिस्सा खप जाता है। इस कारण चीन के आर्थिक परिदृश्य का धातु की कीमतों पर बहुत बड़ा असर होता है। चीन के लिए धीमी वृद्धि की उम्मीद और बुनियादी ढांचे की खराब मांग ने हाल ही में स्टील, लौह अयस्क और अन्य मूल धातुओं की कीमतों पर दबाव डाला था।

First Published : March 5, 2025 | 10:55 PM IST