बाजार

Nifty-50 Index: दिसंबर 2025 तक 26,500 पर पहुंचेगा निफ्टी

50 ब्लूचिप कंपनियों के शेयर वाले इंडेक्स का आखिरी बंद स्तर 22,888 रहा है और इस तरह से इसमें अगले 18 महीने में 16 फीसदी का इजाफा हो सकता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 29, 2024 | 3:05 PM IST

एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज की पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (पीएमएस) इकाई एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को उम्मीद है कि इस कैलेंडर वर्ष की समाप्ति पर निफ्टी-50 इंडेक्स 24,500 के पार निकल जाएगा जबकि दिसंबर 2025 तक यह 26,500 का स्तर छू लेगा।

50 ब्लूचिप कंपनियों के शेयर वाले इंडेक्स का आखिरी बंद स्तर 22,888 रहा है और इस तरह से इसमें अगले 18 महीने में 16 फीसदी का इजाफा हो सकता है। यह बढ़ोतरी आय में 15 फीसदी वृद्धि के सहारे से ही होगी।

परिसंपत्ति प्रबंधक को उम्मीद है कि वित्तीय क्षेत्र, इंडस्ट्रियल्स और सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों का प्रदर्शन उम्दा रहेगा।

First Published : May 28, 2024 | 11:28 PM IST