facebookmetapixel
हाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर

निफ्टी में अगला लक्ष्य 4600 के स्तर पर

Last Updated- December 07, 2022 | 7:04 PM IST

पिछली 23 जुलाई के बाद पहली बार शेयर बाजार एक दिन में 500 अंकों की तेजी लेकर बंद हुआ है और इस तेजी में बैंक और रियालिटी शेयरों का सबसे बड़ा हाथ रहा।


महंगाई दर में कुछ नरमी आने के बाद बीएसई का बैंकेक्स 6.3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ जबकि रियालिटी इंडेक्स 5.1 फीसदी तेज रहा। बैंकों के शेयरों में गुरुवार को बिकवाली देखी गई थी, लेकिन शुक्रवार को यह शेयर मौद्रिक नीति और कड़ी होने की आशंका कम होने से वापस चढ़ गए।

सितंबर सीरीज का बैंकनिफ्टी लांग पोजीशन बनने से ओपन इंटरेस्ट में 86 फीसदी के इजाफे के बाद 6.4 फीसदी चढ़ गया। बड़े बैंकों के शेयरों में लंबी पोजीशन देखी गईं, इनमें स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। मध्यम आकार वाले बैंकों में जिनमें ओपन इंटरेस्ट बढ़ा उनमें एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं।

इन बैंकों के ओपन इंटरेस्ट में अभी 50 फीसदी का और इजाफा आ सकता है जिससे इनमें और कंसॉलिडेशन देखा जा सकता है। एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी 4330 से ऊपर बंद हुआ जो पिछले हफ्ते भर रेसिस्टेंस स्तर का काम कर रहा था। इंट्रा डे चार्ट में रिलेटिव स्ट्रेग्थ इंडेक्स भी ओवरसोल्ड जोन से न्यूट्रल जोन में आ गया है। इससे लगता है कि मूविंग ऐवरेज में और तेजी डेली चार्ट में खरीद का संकेत दे सकती है।

ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट को उम्मीद है कि अगले निफ्टी को दस दिन के मूविंग ऐवरेज पर यानी 4330 पर सपोर्ट मिल सकता है और उसके बाद यह और चढ़ सकता है, एनालिस्ट निफ्टी का अगला लक्ष्य शार्ट टर्म में 4600 मान रहे हैं और स्टॉप लॉस 4200 पर देख रहे हैं।

अगले हफ्ते तेजी की उम्मीद इसलिए भी है सितंबर सीरीज में शार्ट कवरिंग हुई है। सितंबर सीरीज के ओपन इंटरेस्ट में 121.4 लाख शेयर इंट्राडे में जुड़े लेकिन ट्रेड ऑफ सेशन के बाद केवल 427,600 शेयर ही कैरी फार्वर्ड किए गए जो मंदड़ियों की शार्ट कवरिंग का संकेत हैं।

First Published - August 29, 2008 | 9:34 PM IST

संबंधित पोस्ट