फ्रैंकलिन एमएफ की योजनाओं का एनएवी घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:51 AM IST

फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड की बंद हो चुकी चार डेट योजनाओं के नेट ऐसेट वैल्यू में शुक्रवार को 1.3 फीसदी से लेकर 4.85 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली क्योंकि फ्यूचर समूह की दो फर्मों न्यूफ्यूचर डिजिटल और फ्यूचर आइडियाज ने भुगतान में चूक कर दी। बंद हो चुकी छह योजनाओं में से चार योजनाओं के जरिए न्यूफ्यूचर डिजिटल, फ्यूचर आइडियाज और रिवाज ट्रेड वेंचर्स में निवेश किया गया है। रिवाज ट्रेड वेंचर्स पिछले गुरुवार को अपना बकाया नहीं चुका पाई जबकि अन्य दो ने भी भुगतान नहीं किया। एक नोट में फंड हाउस ने कहा, भुगतान में चूक होने के कारण न्यूफ्यूचर डिजिटल, फ्यूचर आइडियाज की प्रतिभूतियों की वैल्यू एम्फी के मानक नियमों के मुताबिक शून्य कर दी जाएगी। ये मूल्यांकन सिर्फ वसूली जाने वाली वैल्यू प्रतिबिंबित करता है।

First Published : August 3, 2020 | 12:20 AM IST