म्युचुअल फंड

Power of SIP: ₹2000 की मंथली SIP से बना ₹5 करोड़ का फंड, हर साल मिला 22% रिटर्न; जानें कहां होता है निवेश

लॉन्ग टर्म निवेश और कंपाउंडिंग की ताकत की मदद से निप्पॉन इंडिया के ग्रोथ मिड कैप फंड ने यह कमाल कर दिखाया है

Published by
अंशु   
Last Updated- December 09, 2025 | 4:16 PM IST

Nippon India Growth Mid Cap Fund: क्या आप जानते हैं, सिर्फ 2,000 रुपये की मंथली SIP से 5 करोड़ रुपये का फंड बन सकता हैं? सुनने में यह थोड़ा हैरान करने वाला लगता है, लेकिन क्या सच में ऐसा हो सकता है? जी हां, लॉन्ग टर्म निवेश और कंपाउंडिंग की ताकत की मदद से निप्पॉन इंडिया के ग्रोथ मिड कैप फंड ने यह कमाल कर दिखाया है। पिछले 30 साल में 22 फीसदी से ज्यादा CAGR रिटर्न देकर इस फंड ने छोटे-छोटे मंथली निवेश को करोड़ों में बदल दिया। म्युचुअल फंड बाजार में इस फंड ने 8 अक्टूबर 1995 में कदम रखा था।

सिर्फ ₹2000 की मंथली SIP से बना ₹5 करोड़ का फंड

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड ने पिछले 30 साल में SIP करने वाले निवेशकों को 22.44 फीसदी का एनुअलाइज्ड रिटर्न (SIP Return) दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड की शुरुआत से इसमें अब तक केवल ₹2,000 की मंथली SIP की होती, तो आज उसके फंड की वैल्यू 5 करोड़ रुपये से ज्यादा होती।

देखें SIP का कैलकुलेशन

30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.44%
मंथली SIP अमाउंट : ₹2,000
30 साल में कुल निवेश : ₹7,20,000
30 साल में SIP की कुल वैल्यू : ₹5,17,36,656

Also Read: Tata MF ने उतारा भारत का पहला मल्टी-कैप कंजम्पशन इंडेक्स फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; क्या है इसकी खासियत?

₹1 लाख के 30 साल में बन गए ₹4 करोड़

शेयर बाजार में इस साल जारी उतार-चढ़ाव का असर निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड के प्रदर्शन पर भी देखने को मिला है। पिछले एक साल में फंड ने 0.95 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इस स्कीम ने शानदार रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल में फंड ने 25.05 फीसदी, 7 साल में 21.96 फीसदी और 10 साल में 18.10% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस फंड ने अपनी शुरुआत (Since Inception) से निवेशकों को 22.10 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत के समय इसमें 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज 30 साल बाद उसके फंड की कुल वैल्यू लगभग 4 करोड़ रुपये से ज्यादा होती।

देखें फंड का एकमुश्त कैलकुलेशन

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
सालाना रिटर्न: 22.10%
समय: 30 साल
फंड की कुल वैल्यू: ₹3,99,45,689

Also Read: BSE Sensex TRI ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 12% से ज्यादा रिटर्न

Nippon India Growth Mid Cap Fund की डिटेल

फंड का नाम – निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड मिड कैप फंड

मिनिमम निवेश – ₹100

मिनिमम SIP निवेश – ₹100

लॉक-इन पीरियड- कुछ नहीं

एग्जिट लोड – यूनिट्स के आवंटन की तारीख से 1 महीने की अवधि पूरी होने से पहले रिडीम या स्विच आउट करने पर 1% फीस लगेगा।

बेंचमार्क – NIFTY Midcap 150 TRI

रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)

फंड मैनेजर – रूपेश पटेल

कुल एसेट – ₹42,042

Also Read: Small Cap Funds: फिर दिखेगी जोरदार रैली? गिरावट के बाद वैल्यूएशन आकर्षक, जोखिम भी जान लें

फंड का सेक्टर-वाइज पोर्टफोलियो

फंड की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी ऑटो कंपोनेंट्स (8.21%), बैंक (8.11%) और फाइनेंस (8.05%) में है, जो फाइनेंस और ऑटोमोबाइल से जुड़े सेक्टर्स पर मजबूत फोकस को दर्शाता है। अन्य निवेश उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, फार्मास्यूटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी, रिटेलिंग, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और कैपिटल मार्केट्स जैसे सेक्टरों में फैला हुआ हैं, जबकि पावर सेक्टर में सबसे कम 4.46% हिस्सेदारी है। फंड हाउस की वेबसाइट पर उपलब्ध 31 अक्टूबर 2025 तक के डेटा के आधार पर इस फंड का सेक्टर-वाइज पोर्टफोलियो कुछ इस प्रकार का है:

सेक्टर NAV का %
ऑटो कंपोनेंट्स 8.21%
बैंक 8.11%
फाइनेंस 8.05%
कंज्यूमर ड्यूरेबल 6.23%
फार्मास्यूटिकल्स और बायो टेक्नोलॉजी 6.04%
रिटेलिंग 5.97%
इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स 5.36%
कैपिटल मार्केट 5.31%
हेल्थ केयर सर्विसेज 5.11%
पावर 4.46%

Also Read: अमीर लोग क्यों नहीं रखते सेविंग अकाउंट या FDs में पैसा? विजय माहेश्वरी ने बताया किन म्‍युचुअल फंड में कर रहे हैं निवेश

फंड की टॉप-10 होल्डिंग्स

वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड ने इक्विटी में 98.13 फीसदी और कैश और कैश एक्यूवेल इंस्ट्रूमेंट में 1.87 फीसदी एसेट का एलोकेशन किया है। फंड के पोर्टफोलियो में कुल 97 शेयर शामिल हैं। इस फंड का फोकस ऐसे मिड-साइज बिजनेस पर है, जिनमें आगे बढ़ने की क्षमता हो। फंड हाउस की वेबसाइट पर उपलब्ध 31 अक्टूबर 2025 तक के डेटा के आधार पर फंड की टॉप-10 होल्डिंग्स कुछ इस प्रकार है:

कंपनियों के नाम NAV का %
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड 3.36%
बीएसई लिमिटेड 3.06%
चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड 2.47%
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 2.45%
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड 2.36%
फेडरल बैंक लिमिटेड 2.35%
वोल्टास लिमिटेड 2.32%
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 1.91%
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 1.88%
अशोक लेलैंड लिमिटेड 1.78%

(डिस्क्लेमर: यहां म्युचुअल फंड स्कीम की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : December 9, 2025 | 4:11 PM IST