facebookmetapixel
India-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांवIndia-EU FTA से ऑटो निर्यात को रफ्तार: यूरोप में भारत बन सकता हैं कार मैन्युफैक्चरिंग हबEditorial: ट्रंप की धमकियों से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश बने सोना-चांदीभूली-बिसरी फसलें बन सकती हैं भारत की फूड सिक्योरिटी और क्लाइमेट चैलेंज का जवाबकई मोर्चों पर ‘पहली बार’ वाला बजट, पर भविष्य के लिए अलग सोच जरूरीStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिलीIndia–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पार

महज 10 फीसदी है महिला फंड मैनेजर, बढ़ोतरी के बावजूद 4.4 लाख करोड़ रुपये की हिस्सेदारी

Last Updated- March 06, 2023 | 9:20 PM IST
6 new fund companies will enter the mutual fund industry this year इस साल म्युचुअल फंड उद्योग में 6 नई फंड कंपनी देंगी दस्तक

फंडों के प्रबंधन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व काफी कम है जबकि साल 2023 में इनकी संख्या में कुल मिलाकर खासी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जनवरी 2023 के आखिर में म्युचुअल फंड उद्योग में 42 ​महिला फंड मैनेजर थीं, जो कुल म्युचुअल फंड मैनेजर 428 का महज 9.8 फीसदी है।

प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में जनवरी के आखिर में महिलाओं की हिस्सेदारी महज 11 फीसदी यानी 4.4 लाख करोड़ रुपये थी। मॉर्निंगस्टार की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

रिपोर्ट में कहा गया है, महिला फंड मैनेजरों की कुल संख्या हालांकि बढ़ रही है, लेकिन AUM में उनकी हिस्सेदारी लगातार घट रही है। इसमें कहा गया है, पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं की तरफ से प्रबंधित परिसंपत्तियों में प्रतिशत के लिहाज से लगातार कमी आ रही है। पिछले साल महिलाओं ने कुल म्युचुअल फंड परिसंपत्तियों के 11.98 फीसदी हिस्से का प्रबंधन किया।

परिसंपत्तियों के प्रबंधन की मात्रा की बात करें तो साल 2022 में प्रवृत्ति बदली। जनवरी 2023 में महिलाओं की तरफ से प्रबंधित कुल परिसंपत्तियां जनवरी 2022 के मुकाबले कम थी। रिपोर्ट में कहा गया है, इसमें गिरावट की वजह दो मशहूर नामों को बताई जा सकती है, जो पिछले साल म्युचुअल फंड प्रबंधन उद्योग से बाहर निकल गईं – स्वाती कुलकर्णी (यूटीआई म्युचुअल फंड) और लक्ष्मी अय्यर (कोटक एमएफ)। इन दोनों ने अच्छे खासे फंडों का प्रबंधन किया था।

First Published - March 6, 2023 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट