म्युचुअल फंड

Nippon India MF के 2 NFO खुले, ₹1,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

निप्पॉन इंडिया के ये दोनों NFOs आज, 16 अप्रैल 2025 से निवेश के लिए खुले हैं। इच्छुक निवेशक इन स्कीम्स में 30 अप्रैल 2025 तक पैसा लगा सकते हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 17, 2025 | 11:07 AM IST

NFO Alert: म्युचुअल फंड की नई स्कीम्स में पैसा लगाने का विकल्प तलाश रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड ने निफ्टी 500 इंडेक्स पर आधारित दो नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्कीम्स के तहत निवेशकों को बाजार की दो अलग-अलग स्ट्रैटेजी—लो वोलैटिलिटी और क्वालिटी—पर आधारित निवेश विकल्प मिलेंगे। पहली स्कीम का नाम Nippon India Nifty 500 Low Volatility 50 Index Fund है, जो कम उतार-चढ़ाव वाले 50 स्टॉक्स में निवेश करेगी। दूसरी स्कीम का नाम Nippon India Nifty 500 Quality 50 Index Fund है, जो फंडामेंटली मजबूत 50 कंपनियों में निवेश पर फोकस करेगी। निप्पॉन इंडिया के ये दोनों NFOs आज, 16 अप्रैल 2025 से निवेश के लिए खुले हैं। इच्छुक निवेशक इन स्कीम्स में 30 अप्रैल 2025 तक पैसा लगा सकते हैं।

Nippon India MF NFO: ₹1,000 शुरू कर सकते हैं निवेश

निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 लो वोलैटिलिटी 50 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो Nifty 500 Low Volatility 50 TRI को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है। निप्पॉन के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद किसी भी राशि में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं।

ठीक इसी तरह से, निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड में भी निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद किसी भी राशि में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड Nifty 500 Quality 50 Index को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है।

दोनों ही स्कीम मेंं कोई एग्जिट लोड नहीं है और न ही कोई लॉक इन पीरियड है। दोनों स्कीम के फंड मैनेजर जीतेन्द्र तोलानी हैं।

Also read: Mutual Fund ओवरलैप से घट सकता है आपका रिटर्न, जानें कैसे करें सही डाइवर्सिफिकेशन और रिस्क कंट्रोल

Nippon India MF NFO: कहां करेगी निवेश?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह स्कीम Nifty 500 Low Volatility 50 Index में शामिल शेयरों में न्यूनतम 95% से अधिकतम 100% तक निवेश कर सकती है। इसी तरह कैश और कैश एक्यूवेलेट तथा मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में न्यूनतम 0% और अधिकतम 5% तक का निवेश किया जा सकता है।

इसी तरह से, निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड भी Nifty 500 Quality 50 Index में शामिल शेयरों में न्यूनतम 95% से अधिकतम 100% तक निवेश कर सकता है। इसी तरह कैश और कैश एक्यूवेलेट तथा मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी न्यूनतम 0% और अधिकतम 5% तक का निवेश किया जा सकता है।

Nippon India MF NFO: क्या है निवेश स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह दोनों NFO पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) दोनों स्कीम के बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स की निवेश योग्यता पर कोई व्यक्तिगत राय नहीं बनाएगी और न ही कोई आर्थिक, वित्तीय या बाजार से जुड़ा विश्लेषण करने की कोशिश करेगी। दोनों स्कीम लगभग उन सभी स्टॉक्स में निवेश करेगी, जो उनके बेंचमार्क का हिस्सा हैं, और लगभग उसी वेटेज के अनुसार निवेश किया जाएगा, जैसा इंडेक्स में है।

Also read: अब म्युचुअल फंड स्कीम्स होंगी और आसान! SEBI का फोकस छोटे शहरों के निवेशकों पर, नाम होंगे सरल और समझने लायक

किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह दोनों NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं और Nifty 500 Low Volatility 50 Index और Nifty 500 Quality 50 Index को ट्रैक करने वाले ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इन दोनों स्कीम को हाई जोखिम की श्रेणी में रखा गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : April 16, 2025 | 11:35 AM IST