Mutual Fund NFO Alert! एसेट मैनेजमेंट कंपनी बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड (Bank of India Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड लॉन्च किया है। फंड हाउस के NFO बैंक ऑफ इंडिया कंजम्प्शन फंड (Bank of India Consumption Fund) का सब्सक्रिप्शन आज (29 नवंबर) से खुल गया है और यह 13 दिसंबर 2024 को बंद होगा। यह एक ओपेन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसमें कंजम्प्शन और उससे जुड़ी कंपनियों में निवेश होगा।
म्यूचुअल फंड कंपनी Bank of India Mutual Fund के मुताबिक, इस फंड में NFO के दौरान मिनिमम 5000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इसका बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY India Consumption TRI है। इसमें अलॉटमेंट के 3 महीने के भीतर स्कीम से निवेश का 10 फीसदी से ज्यादा रिडम्प्शन या बाहर निकलने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा। इस स्कीम के फंड मैनेजर नितिन गोसर हैं।
BoI MF के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, यह कंजम्प्शन और कंजम्प्शन से जुड़े सेक्टर या अलायड सेक्टर्स की कंपनियों के स्टॉक्स और स्टॉक्स रिलेटेड सिक्युरिटीज में निवेश करने वाली एक इक्विटी स्कीम है। यह स्कीम 23 दिसंबर 2024 को दोबारा से रेगुलर सेल, परचेज के लिए खुलेगी। स्कीम का मकसद निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन जेनरेट करना है। हालांकि, निवेश का मकसद हासिल हो जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)