NFO Alert: अगर आप सोना या चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आने वाला सप्ताह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आ रहा है। बंधन म्युचुअल फंड ने शुक्रवार को बंधन गोल्ड ईटीएफ (Bandhan Gold ETF) और बंधन सिल्वर ईटीएफ (Bandhan Silver ETF) लॉन्च करने की घोषणा की। ये दोनों ओपन-एंडेड स्कीमें हैं, जो फिजिकल सोने और चांदी के घरेलू दामों को ट्रैक करेंगी। इन दोनों फंड्स के न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन 1 दिसंबर से शुरू होगा और 3 दिसंबर को बंद होगा। 12 दिसंबर से ये फंड कंटिन्यू सेल और रिपर्चेज के लिए फिर से उपलब्ध होंगे।
लंपसम निवेश के लिए, दोनों फंड्स में न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है और इसके 1,000 के मल्टीपल में आगे निवेश किया जा सकता है। अभिषेक जैन और बृजेश शाह इन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के फंड मैनेजर्स हैं।
रिस्कोमीटर के अनुसार, बंधन गोल्ड ईटीएफ को हाई रिस्क (High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है। वहीं, बंधन सिल्वर ईटीएफ को बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk) में रखा गया है।
Also Read: क्यों निवेशकों को लुभा रहा एग्रेसिव हाइब्रिड म्युचुअल फंड? अक्टूबर में AUM 13% बढ़कर ₹2.5 लाख करोड़
बंधन गोल्ड ईटीएफ का मकसद निवेशकों को सोने के घरेलू दाम के अनुसार रिटर्न देना है। हालांकि इसमें ट्रैकिंग एरर, फीस और अन्य खर्चों का असर हो सकता है। निवेश का मकसद हासिल करने के लिए फंड फिजिकल गोल्ड और गोल्ड से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा।
फंड अपने एसेट का 95-100% हिस्सा फिजिकल गोल्ड और गोल्ड से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में और 0-5% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा। फंड का प्रदर्शन सोने के घरेलू दाम के अनुसार मापा जाएगा।
बंधन सिल्वर ईटीएफ का मकसद निवेशकों को चांदी के घरेलू दाम के अनुसार रिटर्न देना है। इसमें भी ट्रैकिंग एरर, फीस और अन्य खर्चों का असर हो सकता है। निवेश का मकसद हासिल करने के लिए फंड फिजिकल सिल्वर और सिल्वर से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा।
फंड अपने एसेट का 95-100% हिस्सा फिजिकल सिल्वर और सिल्वर से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में और 0-5% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा। फंड का प्रदर्शन चांदी के घरेलू दाम के अनुसार मापा जाएगा।
इतिहास बताता है कि सोना और चांदी निवेशकों को सुरक्षा और लाभ दोनों देती आई हैं। आज भी यह महत्व कायम है। फंड हाउस के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितता के समय सोना एक भरोसेमंद निवेश विकल्प है। यह करेंसी के कमजोर होने या पोर्टफोलियो को संतुलित करने में स्थिरता देता है। जो निवेशक अपने पोर्टफोलियो को मजबूत और डायवर्स बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह फंड्स एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)