IIP Data Update: भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के अक्टूबर 2025 के आंकड़े अब 1 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। बता दें कि सितंबर महीने में देश के औद्योगिक उत्पादन में 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।
आमतौर पर IIP के मासिक आंकड़े हर महीने की 28 तारीख को जारी किए जाते हैं। यदि उस दिन अवकाश होता है तो डेटा अगले कार्य दिवस पर जारी किया जाता है। बयान में कहा गया, “इसी के अनुसार, अक्टूबर 2025 का IIP डेटा 28 नवंबर 2025 को जारी किया जाना था।” हालांकि, अब संशोधित कार्यक्रम के तहत यह आंकड़े 1 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
Also Read: New Labour Codes: नए नियम से वर्कर्स को मिलेंगे ये पांच गजब के फायदे, जिनके बारे में जानना जरूरी!
सरकार ने बताया कि दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) 2025-26 के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के तिमाही अनुमान भी आज ही के दिन जारी किए जाएंगे, इसलिए IIP डेटा की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी।
बयान में कहा गया, “यह सूचित किया जाता है कि अक्टूबर 2025 का IIP डेटा अब 1 दिसंबर 2025 को शाम 4:00 बजे जारी किया जाएगा।”
(PTI इनपुट के साथ)