म्युचुअल फंड

म्युचुअल फंडों से नए निवेशकों का जुड़ाव, NFO का अहम योगदान

जुलाई में 7 लाख निवेशक जुड़े, ऐसे में छह महीने की सुस्ती छूटी पीछे

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- August 24, 2025 | 10:13 PM IST

म्युचुअल फंडों द्वारा नए निवेशक जोड़ने की रफ्तार जुलाई में छह महीने के उच्चतम स्तर 7 लाख पर पहुंच गई। इसमें नई फंड पेशकशों (एनएफओ) की ज्यादा संख्या का योगदान रहा।

स्थायी खाता संख्या (पैन) पंजीकरण के माध्यम से जुलाई 2025 के अंत तक कुल विशिष्ट फंड निवेशकों की संख्या 5.59 करोड़ तक पहुंच गई। शेयर बाजार में सुस्त धारणा के बीच छह महीने की मंदी के बाद जुलाई में निवेशकों की संख्या में फिर से तेजी आई। 2025 की पहली छमाही में विशिष्ट निवेशकों की संख्या में केवल 5.2 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में लगभग 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों के जुड़ने की रफ्तार इक्विटी बाजार के प्रदर्शन और नए फंडों की पेशकश पर निर्भर करती है। जब फंड की पेशकश यानी एनएफओ की तादाद ज्यादा होती है, खासकर इक्विटी सेगमेंट के बड़े फंड हाउसों की, जहां मार्केटिंग और प्रमोशनल गतिविधियां तेज होती हैं, तो निवेशकों की जुड़ने की रफ्तार बढ़ जाती है।

जुलाई में 30 योजनाओं ने अपना एनएफओ पूरा किया और रिकॉर्ड 30,416 करोड़ रुपये जुटाए। निवेशकों की संख्या में हालिया वृद्धि के बावजूद मासिक निवेश 2024 की दूसरी छमाही के स्तर से नीचे बना हुआ है। तब उद्योग ने जुलाई और दिसंबर के बीच हर महीने औसतन 10 लाख नए निवेशक जोड़े थे।

First Published : August 24, 2025 | 10:13 PM IST